नई दिल्ली: अगर आपको Job offer से जुड़े कई फर्जी मेल आते हैं, तो सावधान हो जाइए. इस तरह के मेल में दिए गए लिंक पर कभी गलती से भी क्लिक न करें. लिंक पर क्लिक करते ही आपके बैंक अकाउंट से सारे पैसे गायब हो सकते हैं. कई बार आपको WhatsApp और SMS के जरिए भी इस तरह के लिंक भेजे जाते हैं. हाल के दिनों में इस तरह के बढ़ते मामलों को देखते हुए, गृह मंत्रालय (Home Ministry) की Cyber Crime Unit  ने अलर्ट जारी किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपकी बैंक डिटेल हो सकती है हैक
Cyber Crime Unit के अलर्ट में लोगों को किसी भी तरह के संदेहजनक वेब लिंक (Web Link) या फिशिंग लिंक (Phishing Link) पर क्लिक करने से मना किया गया है. इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल अथवा कंप्यूटर सिस्टम में वायरस आ जाता है. इस वायरस के जरिए हैकर आपकी बैंकिंग डिटेल चुरा सकता है. कई बार ये Cyber हैकर एप डाउनलोड करने का लिंक भी भेजते हैं. ये सभी एप्स क्लोन एप्स होती हैं. जो बिल्कुल fake होती हैं. इस एप में जैसे ही आप अपनी जानकारी भरते हैं, हैकर उस जानकारी को हैक करके बैंक अकाउंट से पैसे चुरा लेता है. 



यह भी पढ़िए: Flipkart Sale: Flipkart पर Free Smartphone पाने का सुनहरा मौका


कमीशन के झांसे में न आएं


कई बार हैकर लोगों को Job Offer के साथ ही कमीशन पाने का लालच भी देते हैं. हैकर एप के जरिए लोगों को जोड़ने का काम करते हैं. आपको इस तरह का लालच दिया जाता है कि एप डाउनलोड करने पर आपको 100 रुपये का cashback मिलेगा. एप के Referal पर भी कमीशन का लालच दिया जाता है. इसके जरिए हैकर आपके साथ-साथ आपसे जुड़े हुए लोगों की बैंकिंग डिटेल्स चुराने में भी सफल हो जाता है.



Fake Phone Calls से रहें सावधान


हैकर वेब लिंक के साथ-साथ लोगों को फोन कॉल के जरिए भी ठगी का शिकार बनाते हैं. फोन कॉल में लोगों को यह कहकर फंसाया जाता है कि कई लाख रुपये की लॉटरी जीत चुके हैं और इस लॉटरी की रकम पाने के लिए आपको पहले 10,000 रुपये इस अकाउंट नंबर पर भेजने होंगे. कभी भी इस तरह के फोन कॉल आने पर पेमेंट करने की गलती न करें.
अगर आप कभी भी किसी तरह के Cyber Crime का शिकार होते हैं, तो तुरंत गृह मंत्रालय (Home Ministry) की Cyber Crime Unit  की आधिकारिक वेबसाइट https://cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं. 


यह भी पढ़िए: संभलकर! कहीं लाडलों की आंखें न छीन ले सैनेटाइजर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.