नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य में वीकेंड कर्फ्यू (weekend curfew in Delhi) का ऐलान किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले राज्य में नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया था. राज्य में अभी रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगा हुआ है तथा सरकार ने गुरूवार को शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी.


दिल्ली में बुधवार को 17,282 नए मामले सामने आए हैं. 
 


किन्हें मिलेगा ई-पास


आप जरूरत का सामान जैसे-दूध, ब्रेड, दूध, सब्जी आदि उपलब्ध कराने वाली दुकान पर जाने हेतु पास के लिए आवेदन कर सकते हैं.


अगर आप प्रिंट अथवा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करते हैं, तो आप पास के लिए आवेदन कर सकते हैं.


अगर आप बैंक, इंश्योरेंस ऑफिस, एटीएम, टेलिकॉम, आईटी, डिलीवरी, एलपीजी, सीएनजी, पेट्रोल पंप, प्राइवेट सिक्योरिटी, कोल्ड स्टोरेज, वेयर हाउस आदि में काम करते हैं, तो आप पास के लिए आवेदन कर सकते हैं. 


अगर आप कोरोना वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं, तो आप पास के लिए आवेदन कर सकते हैं. 


यह भी पढ़िए: CBSE Board Exam: बोर्ड परीक्षा टलने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर चिंतित नजर आ रहे छात्र


कैसे मिलेगा ई-पास ?( How to Get e pass) 


सबसे पहले आपको https://delhi.gov.in/ epass.jantasamvad.org  वेबसाइट पर विजिट करना होगा. 


इसके बाद आपको नाइट कर्फ्यू पास के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 


इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नई विंडो खुलकर सामने आ जाएगी, जहां पर आपको बताना होगा कि आप किस काम के लिए पास बनवा रहे हैं. 


इसके बाद आपको यह बताना होगा कि आप कितने दिनों के लिए पास बनवा रहे हैं और यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर भी दर्ज करना होगा. 


अभी दिल्ली सरकार 30 अप्रैल तक के लिए ही पास आंवटित कर रही है. 



इसके बाद आपको अपनी फोटो अपलोड करनी होगी और किसी संस्थान से जुड़े होने पर अपने आईकार्ड की फोटो भी अपलोड करनी होगी. 


इसके बाद आपको एक टिक बॉक्स में टिक करना होगा, जिसमें आप यह हामी भर रहे हैं कि आपने जो भी जानकारी दी है वह बिल्कुल सत्य है. 


इसके बाद आपको 'सबमिट' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 


इसके बाद आपको एक रेफेरेंस नंबर दिया जाएगा. जिसके आधार पर आप अपने ई-पास का स्टेटस चेक कर सकते हैं. 


यह भी पढ़िए: Petrol Price: 15 दिनों बाद गिरे पेट्रोल के दाम, जानिए किन शहरों में कितनी पहुंची कीमत


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.