LIC Policy, How to Earn Money: आप एक लंबे समय के बाद एक अच्छा खासा मुनाफा पा सकते हैं, बस आपको योजनाओं की सही जानकारी होनी चाहिए और निवेश करने का सही तरीका आपको पतो होना चाहिए. अगर भारत में छोटे निवेश के जरिए भारी फायदा पाने की बात हो तो लोगों की पहली पसंद आज भी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी की एलआईसी (LIC) है. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि यह सरकारी इंश्योरेंस कंपनी है, जो कई तरह के इन्वेस्टमेंट स्कीम्स ऑफर करती है. इन स्कीम्स पर अच्छा रिटर्न भी मिलता है.
ये स्कीम है फायदेमंद
एलआईसी की तमाम योजनाओं के साथ ही एक स्कीम एलआईसी जीवन प्रगति है. इस स्कीम के तहत निवेशकों के पास मौका है कि वे हर महीने थोड़ा-थोड़ा निवेश कर अपने भविष्य को वित्तीय रूप से सुरक्षित कर सकें.
एलआईसी जीवन प्रगति स्कीम के तहत मृत्यु पर भी लाभ मिलता है. इसके लिए भारतीय बीमा नियमाक ‘इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया’ (IRDAI) द्वारा तय किए गए नियम व शर्तों का पालन किया जाता है. आइए जानते हैं कि कैसे इस स्कीम के तहत आपको मैच्योरिटी पर 28 लाख रुपये मिलेंगे.
कैसे मिलेगा 28 लाख
एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी से मैच्योरिटी पर 28 लाख रुपये पाने के लिए आपको लगभग 20 साल तक हर महीने 6,000 रुपये का निवेश करना होगा. इस प्रकार आप हर रोज 200 रुपये निवेश कर करीब 20 साल बाद 28 लाख रुपये प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा 15,000 रुपये का पेंशन भी मिलेगा.
मैच्योरिटी पर मिलने वाले इस रकम के अलावा, एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी रिस्क कवर बेनिफिट भी मिलता है, जोकि हर 5 साल बाद बढ़ता भी है. अगर निवेशक की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को मैच्योरिटी पर मिलने वाला मिनिमम गारंटी रकम भी दिया जाता है. एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी लेने वाले निवेशक की मृत्यु के बाद नॉमिनी को रिवीज़नरी बोनस भी मिलता है.
जानिए कब से शुरू कर सकते हैं निवेश
12 साल या इससे अधिक उम्र के लोग एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं. वहीं , इस पॉलिसी में निवेश करने की अधिकतम उम्र सीमा 45 साल है. अगर आप इस पॉलिसी का पूरा लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इसमें कम से कम 12 साल के लिए निवेश जारी रखना होगा. हालांकि, आप चाहें तो इस पॉलिसी में 20 साल तक के लिए भी निवेश कर सकते हैं.
रिस्क कवर भी बढ़ता है
इस पॉलिसी में हर 5 साल बाद रिस्क कवर बढ़ जाता है. निवेश के बाद पहले पांच साल तक के लिए सम एक जैसा ही रहता है. 6 से 10 साल के लिए सम 25 फीसदी से बढ़कर 125 फीसदी हो जाता है. 11 से 15 साल के लिए सम बढ़कर 150 फीसदी पर पहुंच जाता है. अगर आप 20 साल तक इस स्कीम से पैसे नहीं निकाल रहे हैं तो कुल सम बढ़कर 200 फीसदी हो जाता है.
उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि किसी व्यक्ति ने 2 लाख रुपये की पॉलिसी ली है. ऐसे में पहले पांच साल की अवधि के लिए डेट बेनिफिट 2 लाख रुपये ही रहेगा. लेकिन, 6 से 10 साल के बीच यह रकम बढ़कर 2.5 लाख रुपये हो जाएगी. 11 से 15 साल तक के लिए यह 3 लाख रुपये होगी. अगर निवेश की मृत्यु 16 से 20 साल के बीच होती है तो 4 लाख रुपये के कवरेज की गारंटी मिलेगी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.