iPhone 14 को लेकर सामने आई बड़ी खबर, सैटेलाइट कनेक्टिविटी का मिल सकता है ऑप्शन

iPhone 14 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. कंपनी इस फोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी ऑप्शन को जोड़ने पर विचार कर रही है.

Last Updated : Apr 15, 2022, 01:56 PM IST
  • iPhone 14 को लेकर सामने आई बड़ी खबर
  • सेटेलाइट कनेक्टिविटी का मिल सकता है ऑप्शन
iPhone 14 को लेकर सामने आई बड़ी खबर, सैटेलाइट कनेक्टिविटी का मिल सकता है ऑप्शन

सैन फ्रांसिस्को: टेक दिग्गज कंपनी एप्पल आईफोन 14 को बिल्कुल नई खूबियों के साथ मार्केट में लॉन्च कर सकता है. इसके लिए कंपनी की ओर से आईफोन 14 में आपातकालीन परिस्थियों के लिए उपग्रह कनेक्टिविटी ऑप्शन को जोड़ा जा रहा है.

एप्पल वॉच के लिए सैटेलाइट फीचर पर काम जारी

गिज्मोचाइना के अनुसार, उपग्रह कनेक्टिविटी के माध्यम से, उपयोगकर्ता दुर्घटनाओं की रिपोर्ट करने के लिए एक उपग्रह नेटवर्क के माध्यम से टेक्स्ट संदेश या एसओएस प्रतिक्रियाएं भेजने में सक्षम होंगे, जैसा कि ब्रांड की स्मार्टवॉच पर होता है. हाल ही में, टेक वेबसाइट ने बताया कि टेक दिग्गज संभवत: अपनी एप्पल वॉच के लिए इसी तरह के सैटेलाइट फीचर पर काम कर रहे हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस प्रणाली को शामिल करने का प्राथमिक कारण वास्तविक आपात स्थिति के मामलों में यूजर्स को मैसेज भेजने या आपातकालीन सेवाओं तक पहुंचने की अनुमति देना है.

अन्य उत्पादों में भी देना चाहता है सुविधा

इस प्रणाली में कथित तौर पर उन क्षेत्रों में छोटे संदेश भेजने के लिए 'संपर्को के माध्यम से आपातकालीन संदेश' शामिल होगा, जिनमें सेलुलर सिग्नल नहीं हैं.

दूसरे शब्दों में, ऐसा प्रतीत होता है कि ब्रांड अपने अन्य उत्पादों में भी इस सुविधा को शामिल करना चाहता है. दिलचस्प बात यह है कि आईफोन 13 सीरीज में भी इस तरह की तकनीक के साथ आने की अफवाह फैली थी.

ये भी पढ़ें- अभेद बना इजराइल, नया लेजर सिस्टम मिसाइल को कर देगा नाकाम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़