जामिया में बढ़ी एडमिशन फॉर्म जमा करने की डेट, जानें- कब तक कर सकते हैं

विश्वविद्यालय ने बी.टेक और बी.आर्किटेक्चर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरने की अंतिम तिथि भी 20 जून तक बढ़ा दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 27, 2022, 08:32 PM IST
  • जामिया में बढ़ी एडमिशन फॉर्म जमा करने की डेट
  • जानें- ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए अप्लाई की डेट
जामिया में बढ़ी एडमिशन फॉर्म जमा करने की डेट, जानें- कब तक कर सकते हैं

नई दिल्लीः जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) ने ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि शुक्रवार को 31 मई तक के लिये बढ़ा दी है. इससे पहले 25 मई आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि थी. विश्वविद्यालय ने बी.टेक और बी.आर्किटेक्चर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरने की अंतिम तिथि भी 20 जून तक बढ़ा दी है.

नोटिस में कही गई ये बात

एक अधिसूचना में कहा गया है, ''जेईई-मेन्स और एनएटीए परीक्षाओं के विस्तारित कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए, जेएमटी में बी.टेक और बी.आर्किटेक्चर में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि भी 20.06.2022 तक बढ़ा दी गई है.''

विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा था कि बुधवार तक शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के 136 कार्यक्रमों में दाखिले के लिए कुल 1,03,397 आवेदक पंजीकरण करा चुके थे. जामिया के रजिस्ट्रार नाजिम हुसैन अल जाफरी ने कहा कि कुल आवेदकों में से 56,667 महिलाएं हैं.

इन पाठ्यक्रमों में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद

कुल 136 कार्यक्रमों में से 39 स्नातक पाठ्यक्रम और 78 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम हैं. 17 स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रमों और दो एडवांस डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया संपन्न हो गई है. जामिया ने अप्रैल में अपनी दाखिला विवरण पुस्तिका ऑनलाइन जारी की थी और दाखिला फॉर्म 14 अप्रैल से उपलब्ध कराए गए थे.

बता दें कि देश भर से छात्र इस संस्थान में नामांकन के लिए अप्लाई करते हैं. इन छात्रों की कोशिश होती है कि जामिया यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेकर बेहतर शिक्षा हासिल की जाए और अपने भविष्य को सुनहरा किया जाए.

ये भी पढ़ें- अब विधवाओं को 'सिंदूर पोंछने और चूड़िया तोड़ने' के लिए नहीं किया जाएगा मजबूर, जल्द प्रस्ताव होगा पारित

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़