Janmashtami 2024 Messages: जन्माष्टमी पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश, श्रीकृष्ण की बरसेगी खूब कृपा!

Janmashtami 2024 whatsapp Messages: जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर आप भी अपने रिश्तेदारों को बधाई या शुभकामना संदेश भेजना चाहते हैं तो ये मैसेजेज भेज सकते हैं. आप चाहें तो इन्हें अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 25, 2024, 01:09 PM IST
  • दोस्तों को भेजें ये बधाई संदेश
  • 26 अगस्त को है जन्माष्टमी
Janmashtami 2024 Messages: जन्माष्टमी पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश, श्रीकृष्ण की बरसेगी खूब कृपा!

नई दिल्ली: Janmashtami 2024 whatsapp Messages: 26 अगस्त, 2024 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है. इस दिन भगवान कृष्ण की पूजा की जाती है, उनके लिए व्रत रखा जाता है. जन्माष्टमी के दिन बाल गोपाल का आशीर्वाद भी मिलता है. इस दिन आपके रिश्तेदार आपको शुभकामना और बधाई संदेश भेजते हैं. आप भी उन्हें ऐसे ही खास संदेश भेज सकते हैं. आइए, जन्माष्टमी से जुड़े खास बधाई संदेश पढ़ते हैं, जो आप व्हाट्सएप पर अपने जानने-पहचानने वालों को भेज सकते हैं.

नन्द के घर आनंद भयो,
हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की

राधा की कृपा, श्याम का प्यार, 
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार. 

कृष्ण की भक्ति और प्रेम से दिल को सजाएं, 
जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जीवन को खुशियों से भर जाएं.

यशोदा जी के घर आया रे माखन चोर
हर तरफ गोकुल में छाई हैं खुशियां रे
आज जन्मे हैं बाल गोपाल कृष्ण कन्हैया
शुभ घड़ी देखो है आई रे
नंद खुशी से फूले न समायो रे.

मुरली मनोहर ब्रज के धरोहर
वह नंदलाला गोपाला है,
बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाला
वो मुरली मनोहर आने वाला है.

कृष्ण का रास, राधा का प्यार, 
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार.

नटखट है नन्द का लाला,
सबके दिलों में है ये छाया,
सबको उन्होंने प्यार करना सिखाया,
कान्हा रखना हम पर हमेशा अपना साया.

कष्ण जन्मोत्सव के शुभ मौके पर
दिल से यही दुआ है आपके लिए
भगवान कृष्ण की कृपा सदा बनी रहे
आपके और आपके पूरे परिवार के ऊपर.

जन्मदिन है आज उस नटखट का
नंदलाला, गोपाला जिसे सभी बुलाएं
मुरली ऐसी मधुर बजाए.

जपेंगे राधा-राधा तो होगा आपका उद्धार,
क्योंकि यही वो नाम है जिससे कृष्ण को है बेहद प्यार.

बांधी है उसने प्रीत की डोर, 
वो है गोकुल का माखन चोर, 
चारों ओर है उसका ही शोर, 
नाम है जिसका नन्द किशोर.

जिसका है गोकुल में निवास, 
जो करे गोपियों संग रास, 
देवकी-यशोदा है जिनकी मैया का नाम, 
वो हैं हमारे प्यारे श्याम.

भगवान कृष्ण के आशीर्वाद से आपके जीवन में प्यार, खुशियां और हंसी आए
आपको और आपके परिवार को जन्माष्टमी की बहुत बहुत बधाई!

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- जन्माष्टमी पर इन चीजों का करें दान, सुदामा की तरह श्रीकृष्ण आपको रातोंरात बना देंगे धनवान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़