JEE Mains 2021: आज जारी हो सकता है JEE Mains परीक्षा का रिजल्ट
JEE Main Exam 2021 परीक्षा का रिजल्ट आज जारी हो सकता है. अभ्यर्थी NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली: फरवरी महीने में संपन्न हुई JEE परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों का रिजल्ट आज जारी हो सकता है.
NTA परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के प्राप्तांक अथवा पर्सेंटाइल रैंक जारी करेगा.
परीक्षा कैलेंडर में नहीं हुआ है बदलाव
NTA ने अभी तक JEE परीक्षा के कैलेंडर में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, 7 मार्च, 2021 को JEE Main परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाना है.
यह भी पढ़िए: Weather Update: देश के कई राज्यों में तूफान के साथ बारिश के आसार, तापमान में आएगी कमी
पहले चरण के परिणाम होंगे जारी
पहले JEE Main परीक्षा सेशन का आयोजन 23 से 26 फरवरी के बीच किया गया था.JEE साल में इस तरह चार चरणों में JEE Main परीक्षा का आयोजन करेगा.
फरवरी के बाद JEE मार्च, अप्रैल और मई में भी JEE Main परीक्षा का आयोजन करेगा.
कैसे डाउनलोड करें रिजल्ट
इसके बाद आपको अपनी लॉग इन से जुड़ी जानकारी यहां भरनी होगी.
इसके बाद आपको 'Submit' के बटन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुलकर सामने आ जाएगा.
आप भविष्य के लिए इस रिजल्ट को डाउनलोड करके भी रख सकते हैं.
यह भी पढ़िए: केजरीवाल का दिल्लीवासियों को बड़ा तोहफा, दिल्ली स्कूली शिक्षा बोर्ड को मिली मंजूरी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.