कमर कस लें छात्र, 3 जुलाई को होंगे JEE Advanced Exam

जेईई एडवांस की डेट के साथ शिक्षा मंत्री ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) में बैचलर डिग्री में एडमिशन के लिए योग्यता मानदंड (Eligibility Criteria) की भी घोषणा की. उन्होंने बताया कि इस बार आईआईटी में दाखिले के लिए 75 प्रतिशत अंकों का मानदंड खत्म कर दिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 8, 2021, 07:05 AM IST
  • इस बार आईआईटी में दाखिले के लिए 75 प्रतिशत अंकों का मानदंड खत्म कर दिया है
  • JEE Main में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र ही JEE Advanced Exam में बैठ सकते हैं
कमर कस लें छात्र, 3 जुलाई को होंगे JEE Advanced Exam

नई दिल्लीः इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए IIT में एडमिशमन लेने की तैयारी में जुटे छात्र कमर कस लें. उनके लिए बड़ी खबर है कि JEE एडवांस परीक्षाओं की तारीख घोषित हो गई हैं. JEE एडवांस की परीक्षा इस साल 3 जुलाई को आयोजित होगी और यह एग्जाम IIT खड़गपुर आयोजित करेगा. 

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने JEE EXAM की तारीख का ऐलान किया है. जेईई एडवांस की डेट के साथ शिक्षा मंत्री ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) में बैचलर डिग्री में एडमिशन के लिए योग्यता मानदंड (Eligibility Criteria) की भी घोषणा की. उन्होंने बताया कि इस बार आईआईटी में दाखिले के लिए 75 प्रतिशत अंकों का मानदंड खत्म कर दिया है. 

JEE Advanced 2021 Exam 3 जुलाई को
शिक्षा मंत्री (Education Minister) ने बताया कि देश के प्रमुख प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) में दाखिले के लिए JEE Advanced Exam शनिवार 3 जुलाई, 2021 को आयोजित किया जाएगा. इस साल इस Exam के आयोजन की जिम्मेदारी आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) की है. पिछले साल यह एग्जाम IIT Delhi ने आयोजित करवाया था. 

JEE Advanced Exam के जरिए देश के प्रतिष्ठित 23 आईआईटी संस्थानों में छात्र प्रवेश ले सकते हैं. JEE Main में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र को ही JEE Advanced Exam में बैठने के योग्य होते हैं. 

फरवरी में होगी जेईई मेन 2021 
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने पिछले महीने जेईई मेन्स एग्जाम की तारीखों का ऐलान किया था. जेईई मेन्स परीक्षा साल में चार बार आयोजित की जाएगी. यह चारों सत्र फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित किए जाएंगे. जेईई मेन्स परीक्षा का पहला सत्र 23 फरवरी से 26 फरवरी 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस बार आईआईटी में दाखिले के लिए 75 प्रतिशत अंकों का मानदंड खत्म कर दिया है.

यह भी पढ़िएः खुशखबरी: भारत में एक करोड़ से अधिक लोग कोरोना से ठीक हुए

टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा.. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़