नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता के जरिए यह घोषणा की है कि अब दिल्ली का भी अपना एक शिक्षा बोर्ड होगा. अभी तक दिल्ली में केंद्रीय बोर्डों के तहत ही स्कूली शिक्षा प्रदान की जाती है. दिल्ली के स्कूलों में अभी ICSE/CBSE बोर्ड के तहत ही स्कूली शिक्षा प्रदान की जाती है.
DBSE को मिली मंजूरी
दिल्ली सरकार के अपने शिक्षा बोर्ड दिल्ली स्कूली शिक्षा बोर्ड (DBSE) को शनिवार को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है.
दिल्ली स्कूली शिक्षा बोर्ड (DBSE) के गठन की जानकारी साझा करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि हम वर्ष 2021-22 में दिल्ली के कुछ स्कूलों में नए बोर्ड तहत शिक्षण शुरू कर रहे हैं.
In today's cabinet meet, we have given approval to the constitution of a Delhi Board of School Education: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal pic.twitter.com/9qTZ2NhduC
— ANI (@ANI) March 6, 2021
आने वाले पांच सालों में अन्य स्कूलों को भी इस शिक्षा बोर्ड के तहत लाया जाएगा.
शहर में दिल्ली सरकार के लगभग 1,000 स्कूल तथा 1,700 निजी स्कूल हैं. इसमें से अधिकतर CBSE बोर्ड से संबधित हैं. आने वाले समय में इन सभी स्कूलों को DBSE के तहत लाया जाएगा.
यह भी पढ़िए: Corona Mask: जापान की स्टडी का दावा गलत, असल में तीन परत वाले मास्क ही सबसे अधिक सुरक्षित
कौन होगा बोर्ड का अध्यक्ष
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन स्कूलों के संचालन को लेकर बताया कि DBSE के स्कूलों के संचालन के लिए एक अलग से बोर्ड बनाया जाएगा.
दिल्ली स्कूली शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री होंगे, जो कि वर्तमान में मनीष सिसोदिया हैं.
'दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन' की स्थापना दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में हो रहे क्रांतिकारी परिवर्तन को नई ऊंचाइयों की तरफ़ लेकर जाएगा | LIVE https://t.co/sTjII0xNdP
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 6, 2021
मुख्यमंत्री ने बताया कि इसके अलावा इस शिक्षा बोर्ड का एक कार्यकारी खंड भी होगा और एक मुख्य कार्यकारी अधिकारी उसके प्रमुख होंगे.
मुख्यमंत्री ने DBSE के गठन को मंजूरी की घोषणा करते हुए यह भी बताया कि DBSE का उद्देश्य छात्रों को ऐसी शिक्षा देना है, जो उनमें देशभक्ति और आत्मनिर्भरता का संचार करें.
यह भी पढ़िए: PM Kisan Yojana: किसानों के पास 4,000 रुपये पाने का मौका, 31 मार्च तक उठा सकते हैं फायदा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.