Jyotish Upay: इस छोटी सी गलती की वजह से इंटरव्यू में बार-बार मिलती है असफलता, दें ध्यान

Jyotish Upay: ज्योतिष उपाय से जीवन में आने वाली समस्याओं से पार पाया जा सकता है. ज्योतिष शास्त्र में संकटों से बचाव के लिए उपाय बताए गए हैं. ऐसे ही उपाय बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्यः

Written by - Acharya Vikramaditya | Last Updated : Apr 11, 2022, 06:41 AM IST
  • मेहनत के बाद नहीं कमा पा रहे धन
  • तो इस उपाय से आपको होगा फायदा
Jyotish Upay: इस छोटी सी गलती की वजह से इंटरव्यू में बार-बार मिलती है असफलता, दें ध्यान

नई दिल्लीः Jyotish Upay: ज्योतिष उपाय से जीवन में आने वाली समस्याओं से पार पाया जा सकता है. ज्योतिष शास्त्र में संकटों से बचाव के लिए उपाय बताए गए हैं. ऐसे ही उपाय बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्यः

'शनि की दशा चल रही खराब'
हजारीबाग से मनीष कुमार सिंह पूछते हैं कि वह अंतिम समय में इंटरव्यू में छंट जाते हैं. ऐसा लगता है यह जॉब हाथ से नहीं निकलेगी, लेकिन सफलता मिलते-मिलते रुक जाती है. इस पर आचार्य बताते हैं कि अक्सर यह लोगों के साथ होता है कि सफलता के अंतिम पड़ाव पर पहुंचने से पहले नीचे आ जाते हैं और उन्हें पुनः जीरो से शुरुआत करनी पड़ती है. आपकी कुंडली में शनि की दशा खराब चल रही है.

कभी-भी आप इंटरव्यू देने जाएं तो फटे हुए जूते, बिना पॉलिश के जूते पहनकर न जाएं. खराब जूता पहनने से शनि प्रबल हो जाता और जातक को मेहनत अधिक करनी पड़ती है. चाहे वह शारीरिक श्रम हो या मानसिक श्रम. और अधिक मेहनत के बावजूद सफलता मिलेगी या नहीं इसकी भी गारंटी नहीं है. इसलिए यह छोटा सा बदलाव करके देखें. आपको लाभ होगा.

मेहनत के बाद नहीं कमा पा रहा पर्याप्त धन
आरा से जगदीश महतो लिखते हैं कि वह मेहनत के बावजूद इतना धन नहीं कमा पा रहे हैं, जिससे उनकी जरूरतें पूरी हो सकें. वह धन की कमी से लगातार जूझ रहे हैं. कर्ज नहीं उतर पा रहा है. क्या करें. इस पर आचार्य कहते हैं कि अगर आप लगातार धन की कमी से जूझ रहे हैं.

पूरी मेहनत के बावजूद उतना पैसा नहीं कमा पा रहे हैं, जिससे जरूरतें पूरी हो सकें, कर्ज नहीं उतर रहा है तो मैं आपको एक विशेष उपाय बता रहा हूं.

किसी भी दिन रविवार को अपने वजन के सातवें हिस्से गेहूं के आटे में आटे के वजन के एक चौथाई गुड़ को मिलाकर चुरा बना लें और किसी गौशाला में जाकर गाय को खिलाएं. यह उपाय आपके जीवन में विशेष परिवर्तन लेकर आएगा. आप इस उपाय को 11 रविवार करके देखें. आपको विशेष लाभ प्राप्त होगा.

इसे भी पढ़ें- Daily Panchang: इस मुहूर्त में न शुरू करें नया काम, जानिए आज का पंचांग

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़