क्या 1 सितंबर को घटेंगे LPG सिलेंडर के दाम? इन बदलावों से पड़ेगा जेब पर सीधा असर

1 सिंतबर से कुछ ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आपकी जेब और मंथली बजट पर भी पड़ेगा. जिस वजह से आपको होने वाले इन बदलावों से वाकिफ होना भी बेहद जरूरी है. बता दें कि आज 30 अगस्त 2022 है, यानी अगस्त के खत्म होने में अब केवल दो ही दिन बाकी रह गए हैं.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 30, 2022, 03:11 PM IST
  • क्या 1 सितंबर को घटेंगे LPG सिलेंडर के दाम
  • होने वाले इन बदलावों से पड़ेगा जेब पर सीधा असर
क्या 1 सितंबर को घटेंगे LPG सिलेंडर के दाम? इन बदलावों से पड़ेगा जेब पर सीधा असर

नई दिल्ली: अगले महीने की पहली तारीख यानी 1 सिंतबर से कुछ ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आपकी जेब और मंथली बजट पर भी पड़ेगा. जिस वजह से आपको होने वाले इन बदलावों से वाकिफ होना भी बेहद जरूरी है. बता दें कि आज 30 अगस्त 2022 है, यानी अगस्त के खत्म होने में अब केवल दो ही दिन बाकी रह गए हैं. 

एलपीजी सिलेंडर के प्राइस

पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा हर महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को तय किया जाता है. ऐसे में आने वाले महीने की पहली तारीख यानी 1 सितंबर के दिन एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है. बता दें कि अगस्त की पहली तारीख को 19 किलो वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती देखने को मिली थी. हालांकि इस दौरान 14 किलो वाले घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया था. 

महंगा हो जाएगा टोल टैक्स

1 सितंबर से नोएडा से आगरा को जोड़ने वाले यमुना एक्सप्रेसवे पर यात्रा करना महंगा हो जाएगा. दरअसल 1 सितंबर से ही यमुना एक्सप्रेसवे पर लगने वाले टोल टैक्स में की गई बढ़ोतरी प्रभावी हो जाएगी. ग्रेटर नोएडा से आगरा तक सफर करने वाले कार चालकों को अब टोल टैक्स के तौर पर 16.50 रुपये अतिरिक्त देने होंगे. वहीं बस-ट्रक को 90.75 रुपये और बड़े व्यवसायिक वाहनों को 173.25 रुपये बढ़े हुए टोल के रूप में चुकाने होंगे. 

बीमा पॉलिसी का प्रीमियम हो जाएगा सस्ता

1 सितंबर से ही बीमा पॉलिसी का प्रीमियम कम हो जाएगा. IRDAI के द्वारा किए गए जनरल इंश्योरेंस के नियमों में बदलाव के बाद ग्राहकों को 30 से 35 फीसदी की जगह अब सिर्फ 20 फीसदी की कमीशन एजेंट को देना होगा. इससे लोगों का प्रीमियम कम हो जाएगा. 

पीएम किसान ई-केवाईसी

कई सारी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सितंबर के शुरुआती दिनों में ही पीएम किसान की 12वीं किस्त किसानों के खाते में क्रेडिट की जा सकती है. लेकिन इसका फायदा केवल उन लोगों को ही मिलेगा जिन्होंने इस योजना में अपनी ई-केवाईसी करा ली है. 31 अगस्त पीएम किसान योजना में ई-केवाईसी कराने की आखिरी तारीख है. जिन किसानों ने इसे अभी तक नहीं काराया है उनको 31 अगस्त तक ई-केवाईसी कराना जरूरी है. 

यह भी पढ़ें: सस्ती होंगी लंबे इलाज के दौरान प्रयोग होने वाली दवाएं, स्वास्थ्य मंत्रालय कर रहा है ये प्लानिंग

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़