बिन पैसे के खुश करें पत्नी को करवा चौथ पर
दिमाग का करें इस्तेमाल तो आपको आसानी से मिल जायेंगे कुछ ऐसे तरीके जिनमें हल्दी लगेगी न फिटकरी फिर भी रंग चोखा आयेगा और बिना पैसे खर्च किये पत्नी को खुश करने का मौका मिल जायेगा..
नई दिल्ली. वे लोग जान कर झूठ बोलते हैं जो कहते हैं कि पैसा ही सब कुछ होता है और वे लोग भी झूठ ही बोलते हैं जो कहते हैं कि पैसे से ही खुशी आती है. ये सच नहीं है, पैसे से ज्यादा पावरफुल चीज आपके पास है जिसे दिमाग कहते हैं. दिमाग का सही इस्तेमाल सीख लीजिये, पत्नी क्या दुनिया को खुश कर सकते हैं आप.
बनायें करवा चौथ को यादगार
अपनी पत्नी को आप अपना इरादा बतायेगे कि करवाचौथ को यादगार बनाना चाहते हैं आप, तो इस खयाल से ही आपकी पत्नी आप पर रीझ जायेंगी. इसके बाद आपको उन्हें बताना है कि आपने करवा चौथ के दिन छुट्टी ले ली है और सारा दिन वे अपनी जीवनसंगिनी के साथ बितायेंगे, ऑफिस के संगियों के साथ नहीं. फिर आप घर में फोन ऑफ करके दिन भर पत्नी के साथ फन गेम्स खेलें और उनकी पसंद की फिल्मों की सूची तैयार कर लें ताकि भविष्य में उनको ये फिल्में दिखाने ले जा सकें.
ये भी पढ़ें. लड़कियों को सेक्स स्लेव बनाने वाले स्वयंभू गुरु को हुई 120 साल की जेल
अपने हाथ से करें पत्नी का मेकअप
इस एक यादगार दिन को और भी यादगार बनाने के लिये आप अपनी पत्नी को बतायें कि आज आप उनका खास श्रंगार करेंगे. इसके बाद अपनी पत्नी की मदद ले कर ही आप उन्हें सजायें औऱ तैयार करें. चाहे बालों में तेल लगाना हो या हेड मसाज देना हो, आंखों में काजल लगाना हो या बालों में गजरा लगाना हो, कंघी करनी हो या जूड़ा बनाना हो - सारा मेकअप आप पत्नी की मदद ले कर आराम से कर सकते हैं. कोई जल्दी नहीं है, सारा दिन आपका है और ऐसा दिन भर का प्यार भरा साथ वैसे भी कहां रोज-रोज मिलता है आपको.
ये भी पढ़ें. दस फ्लाइट्स में महिलाओं को निर्वस्त्र करके हुई तलाशी
खींचें करवा चौथ की स्पेशल तसवीरें
आज के दिन की सुन्दरता को ध्यान में रख कर एक सुन्दर सी ड्रेस जो पत्नी की मनपसन्द हो, वह आप पहन लें और अपनी पसंद की ड्रेस आप पत्नी जी को भी पहनायें. फिर घर के अलग-अलग हिस्सों में प्यार से मुस्कुराते हुए दोनो लोग इस तरह अपनी तसवीरें खींचें कि लगे कि अभी शादी करके आये हों. जरूरी नहीं कि फोटो खींचने के लिये कैमरा हो आपके पास, आप अपने मोबाइल से भी सुन्दर तसवीरें खींच सकते हैं. याद रखिये अगर आप खुश हैं और आपके चेहरे पर मुसकान है तो तसवीर हमेशा अच्छी आयेगी आपकी.
ये भी पढ़ें. अमीषा पटेल ने कहा -बिहार में दुष्कर्म तक हो सकता था उनके साथ
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234