नई दिल्ली, Weather Monsoon Update: देश की राजधानी दिल्ली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ में तड़के सुबह से इंद्रदेव मेहरबान हो रहे हैं. सुबह 4 बजे से ही यूपी के गाजियाबाद, नोएडा समेत दिल्ली और गुडगाँव में जमकर बारिश हो रहो हो रही है.
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार देर रात से हो रही बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव हो गया है जिसके कारण लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है.
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार सुबह 8.30 बजे से शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक दिल्ली में 228 मिमी बारिश हुई है.
यह 1936 के बाद जून महीने में 24 घंटे में हुई सबसे ज्यादा बारिश है. उस साल 28 जून को 235.5 मिमी बारिश हुई थी. दिल्ली में जून के पूरे महीने में औसतन 80.6 मिमी बारिश होती है. पिछले 24 घंटे में ही उससे लगभग तीन गुना बारिश होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। सुबह ऑफिस और काम पर जाने वालों को जाम और जलजमाव से जूझना पड़ा थी.
#WATCH दिल्ली: भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव देखने को मिला।
(वीडियो गोविंदपुरी इलाके से है।) pic.twitter.com/0FJZSgrFQf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2024
मूसलाधार बारिश के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे रफ्तार की हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. दिल्ली अक्षरधाम मंदिर के अलावा नोएडा समेत पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बारिश हुई।
वीडियो कनॉट प्लेस से है। pic.twitter.com/bcwQaE01U7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2024
वहीं भारतीय विज्ञान मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक आज पूरा दिन बादल छाए रहने की संभावना है. सुबह से ही दिल्ली एनसीआर में गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश हो रही है. इसे अलावा IMD ने दिल्ली में 29 और 30 जून को भारी बारिश होने की संभावना है साथ ही मौसम विभाग ने आने वाली 3 जुलाई तक बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम का हाल...
अगले 24 घंटों के दौरान केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा और गुजरात के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है. लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम, असम, मेघालय, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान के कुछ हिस्सों और उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
Moderate to intense spell of rain over parts of Delhi-NCR and adjoining areas very likely to cause:
1) Slippers roads
2) Low visibility
3) Disruption in traffic
3) Localised water logging in low lying areas— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 28, 2024
विदर्भ, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड और पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है.
Thunderstorm with light to moderate intensity rain with heavy intensity rain over few places and winds with speed of 20-40 Km/h would occur over and adjoining areas of entire Delhi and NCR,during next 2 hours. @moesgoi @ndmaindia @airnewsalerts @DDNewsHindi pic.twitter.com/cXIhNkrcWu
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 27, 2024
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.