नेशनल डिफेंस एकेडमी के तहत जारी की जा रही है नई भर्तियां

नेशनल डिफेंस एकेडमी नई वेकेंसी जारी करने जा रहा है जिसकी घोषणा 16 जून को किया जाएगा. देश सेवा के लिए सेना में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए यह बड़ा अवसर है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 15, 2020, 04:11 PM IST
    • 16 जून, 2020 को किया जाएगा वेकेंसी जारी
    • 6 सितंबर, 2020 को लिया जा सकता है एग्जाम
नेशनल डिफेंस एकेडमी के तहत जारी की जा रही है नई भर्तियां

नई दिल्ली: देश रक्षा के लिए सेना में शामिल होने का सपना देखते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. यूपीएससी (UPSC) के तहत नेशनल डिफेंस एकेडमी यानी NDA 2 2020 से जुड़ी परीक्षा के लिए नोटिफेकशन 16 जून 2020 को अप्लाई करने की तारीख की घोषणा की जाएगी.

बता दें कि पहले यह तारीख 10 जून को घोषित किया जाना था लेकिन किसी वजह से नहीं किया जा सका. खबरों के मुताबिक, यूपीएससी अब NDA & NA Exam (1) और NDA & NA Exam (2) 2020 परीक्षा को एक ही तारीख में अब 6 सितंबर 2020 को आयोजित करेगा. 

शैक्षणिक योग्यता
आर्मी, एयरफोर्स और नेवी में शामिल होने के लिए आयाजित होने वाली इस परीक्षा के लिए कैंडिडेट को 12वीं पास (पैटर्न 10+2 के साथ) होना चाहिए.

RSMSSB ने निकाली हजारों की संख्या में वेकेंसी, करें अप्लाई.

परीक्षा पैटर्न
इस परीक्षा में सभी सब्जेक्ट में सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप पूछे जाएंगे. बता दें, मैथमेटिक्स और जनरल एबिलिटी के क्वेश्चन पेपर हिंदी और अंग्रेजी भाषा में सेट किए जाएंगे. कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि इस परीक्षा निगेटिव मार्किंग भी होगी. यानी गलत जवाब देने पर एक तिहाई मार्क्स पर निगेटिव मार्किंग होगी.

आयु सीमा
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट की जन्मतिथि 2 जनवरी 2001 से लेकर 1 जनवरी 2004 के बीच होनी चाहिए. 

चयनित प्रक्रिया
इस वैकेंसी के लिए कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा और एसएसबी/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

जॉब से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसके ऑफिशियल साइट पर जाकर देख सकते हैं-
https://upsconline.nic.in/

ट्रेंडिंग न्यूज़