नई दिल्ली: अगर आप पढ़ाई करने के लिए सरकार की तरफ से कोई आर्थिक मदद चाहते हैं, तो आप नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम के तहत इसका लाभ उठा सकते हैं. 
इस योजना के तहत कोई भी छात्र आवेदन कर सकता है. 
अगर आप इस योजना की सभी पात्रता शर्तें पूरी करते हैं, तो कुछ जरूरी दस्तावेजों को जमा करके आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किन स्कॉलरशिप का उठा सकते हैं लाभ


कुछ दिनों पहले ही इस योजना के पोर्टल को दोबारा शुरू किया गया है. इस योजना के तहत छात्र 16 लेवल की स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकते हैं. 



इनमें से अधिकतर स्कॉलरशिप मैट्रिक लेवल की हैं. इस योजना के तहत योग्यता के आधार पर छात्रों का स्कॉलरशिप के लिए चयन किया जाता है.


किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता
अगर आप मैट्रिक लेवल की स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आपको दसवीं पास होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. 


इसी तरह अगर आप इंटरमीडिएट लेवल की स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आपको बारहवीं पास होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. 


यह भी पढ़िए: Tata मोटर्स ने लॉन्च की नई सफारी, कीमत महज 14.69 लाख रुपये


कैसे करें आवेदन 


  • इस योजना के तहत स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in पर विजित करना होगा.

  • इसके बाद आपको इस पोर्टल पार्ट अपनी प्रोफाइल क्रिएट करनी होगी. 

  • आपको अपनी प्रोफाइल में आपकी निजी जानकारी के साथ अपनी शैक्षणिक जानकारी भी अपलोड करनी होंगी. 

  • इसके बाद आपको आवेदन से जुड़े हुए कुछ जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे. 

  • आपके द्वारा सबमिट किए गए दस्तावेजों को आपके शैक्षणिक संस्थान से वेरीफाई किया जाएगा.

  • यह प्रक्रिया पूर्ण होने के कुछ महीनों बाद आपके खाते में स्कॉलरशिप का पैसा आना शुरू हो जाएगा.  


यह भी पढ़िए: DSRVS ने निकाली 433 पदों पर वेकेंसी, आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.