Ration Card से जुड़ी बड़ी खबर, अब फटाफट होंगे कार्ड से जुड़े ये काम

Ration Card: कई बार हमें राशन कार्ड में कुछ अपडेट कराना होता है या उसके खो जाने पर हमें उसकी डुप्लीकेट कॉपी बनावानी होता है. वहीं, कभी हमें नया राशन कार्ड भी बनवाना होता है. अब ये सब काम आसानी से हो सकेगा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 20, 2021, 10:33 AM IST
  • जानिए नया या डुप्लीकेट राशन कार्ड कहां बनेगा
  • आसान प्रक्रिया के लिए सरकार का बड़ा फैसला
Ration Card से जुड़ी बड़ी खबर, अब फटाफट होंगे कार्ड से जुड़े ये काम

नई दिल्लीः Ration Card: सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) देश में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करती है. आर्थिक रूप से कमजोर तबके को राशन कार्ड (Ration Card) के जरिए खाद्य सामग्री मिलती है. 
लेकिन, कई बार हमें राशन कार्ड में कुछ अपडेट कराना होता है या उसके खो जाने पर हमें उसकी डुप्लीकेट कॉपी बनावानी होता है. वहीं, कभी हमें नया राशन कार्ड भी बनवाना होता है. अब इसे लेकर नया अपडेट आया है. 

अब ये प्रक्रियाएं होंगी सरल
सरकार ने इस प्रक्रियाओं को आसान बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. अब देशभर में 3.7 लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में अब राशन कार्ड से संबंधित सेवाएं भी उपलब्ध होंगी. इन सेवाओं में नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करना, ब्योरे का अपडेशन और उसे आधार से लिंक करना शामिल है. इस कदम से देशभर के 23.64 करोड़ राशन कार्डधारकों को फायदा होगा.

यह भी पढ़िएः Aadhaar में दूसरी बार भी गलत हो गई जन्मतिथि और जेंडर तो बचता है सिर्फ ये तरीका

राशन की आपूर्ति होगी आसान
उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण विभाग ने इलेक्ट्रॉनिक्स व आईटी मंत्रालय के तहत काम करने वाली विशेष इकाई सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के साथ इसके लिए करार किया है. अर्धशहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में राशन की आपूर्ति (Ration Supply) को आसान बनाना और सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत करना इस करार का मकसद है. 

लाभ पाने में दी जाएगी मदद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब सीएससी का संचालन करने वाले सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया के गांव स्तर के उद्यमी (VLE) ऐसे लोगों तक पहुंच सकेंगे, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. वे उन्हें सार्वजनिक वितरण प्रणाली और मुफ्त राशन की विभिन्‍न सरकारी योजनाओं का लाभ पाने में मदद करेंगे.

याद रहे कि पिछले साल 1 जून से देश में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी सेवा वन नेशन-वन राशन कार्ड (One Nation One Ration Card) शुरू हो चुकी है. इस योजना में आप किसी भी राज्य में रहकर राशन खरीद सकते हैं. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़