नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने देश में प्रदूषण कम करने तथा नई कारों की खरीद को बढ़ावा देने के लिहाज से बड़ा कदम उठाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को पुरानी कार बेचने वाले लोगों के नई नीति की घोषणा की है.


इस नीति के तहत, अगर कोई भी ग्राहक अपनी पुरानी कार कबाड़ में बेचता है तो उसे नई कार खरीदने पर पांच प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. 


प्रदूषण में आएगी कमी


परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पुराने वाहन को कबाड़ में बेचने पर ग्राहक को नई कार की खरीद पर पांच प्रतिशत तक की छूट देने का ऐलान किया है.



केंद्रीय मंत्री का कहना है कि इससे देश में प्रदूषण की मात्रा में कमी आएगी. पुराने वाहनों के सड़कों पर चलने से देश में प्रदूषण की मात्रा में इजाफा हो रहा है. 


देश में पुराने वाहनों को कम करने के लिए इस नीति को लागू किया जा रहा है.


यह भी पढ़िए: PM Kisan Yojana: उत्तर प्रदेश के सभी रजिस्टर्ड किसानों को मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड


वाहनों को पास करना होगा स्वचालित फिटनेस टेस्ट


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह भी घोषणा की है कि सभी पुराने वाहनों को अब स्वचालित फिटनेस टेस्ट पास करना होगा. अगर ये वाहन यह टेस्ट पास करने में सफल नहीं होते हैं, तो उन्हें सड़क पर चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.


स्वचालित फिटनेस टेस्ट फेल करने के बाद भी अगर कोई वाहन सड़क पर चलता हुआ दिखाई देता है, तो उसपर जुर्माना लगाया जाएगा.  



केंद्र सरकार पुराने वाहनों को कबाड़ करने की नई नीति लेकर आई है. इस नीति के चार प्रमुख घटक हैं. इस नीति के तहत वाहनों पर छूट के अलावा प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर ग्रीन टैक्स और अन्य शुल्क के प्रावधान हैं.


इस नीति के तहत ही स्वचालित फिटनेस टेस्ट की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी. 


केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि यह नीति आने वाले समय में वाहन क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगी. इस वाहन नीति के लागू होने से देश में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. 


यह भी पढ़िए: Health Insurance लेने से पहले जान लें ये जरूरी बातें


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.