IRCTC से Bus Booking के Steps
बस के साथ-साथ IRCTC के टैक्सी बुकिंग सुविधा शुरू होने की बात भी कही जा रही है. कंपनी की कोशिश है कि हर हाल में यात्रियों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी प्रदान की जा सके.
नई दिल्लीः IRCTC के जरिए अब आपको Bus Booking की सुविधा भी मिलेगी. IRCTC ने अपनी ऑनलाइन बस बुकिंग सर्विस (Online Bus Booking Service) लॉन्च की है. 29 जनवरी को यह सेवा शुरू होने के बाद IRCTC ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी है. इसके जरिए यात्रियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर रेलवे और बस दोनों की टिकटिंग प्रणाली की सुविधा मिल जाएगी. कंपनी ने इस बारे में बयान जारी किया है. मार्च में यह सुविधा मोबाइल एप के माध्यम से मिल सकेगी.
ये भी पढ़ें- Delhi में जमीन खरीदना सस्ता हुआ, प्रॉपर्टी में सर्किल रेट हुआ 20 प्रतिशत कम
इस website पर जाकर करें टिकट बुक
जानकारी के मुताबिक, IRCTC ने बयान जारी कर कहा रेलवे मंत्रालय, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय और उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के नेतृत्व में IRCTC धीरे-धीरे खुद को देश के पहले सरकारी 'वन स्टॉप शॉप ट्रैवल पोर्टल के रूप में विकसित करने की दिशा में बढ़ रही है. इसी Plan के तहत IRCTC ने Bus Booking प्रणाली भी शुरू की है. ऑनलाइन बस बुकिंग सेवा का लाभ https://www.bus.irctc.co.in/home वेबसाइट पर जाकर लिया जा सकता है. कंपनी के मोबाइल एप पर यह सेवा मार्च के पहले सप्ताह में उपलब्ध होने की उम्मीद है. इसके बाद लोग मोबाइल एप के माध्यम से भी बस टिकट बुक करा सकेंगे.
ये भी पढ़ें- UPSC: सिविल परीक्षा में अभ्यर्थियों को मिलेगा एक और मौका, केंद्र सरकार ने दी बड़ी राहत
ऐसे होगी Bus की Booking
www.bus.irctc.co.in पर जाएं.
जहां से जहां तक यात्रा करनी है, उन दोनों जगहों को निर्धारित box में लिखें.
तारीख सलेक्ट करके कर सर्च पर क्लिक करें.
अब आपके सामने चयनित रूट पर उपलब्ध बसों के विकल्प, यात्रा के समय, बस चलने और डेस्टिनेशन पर पहुंचने के वक्त के साथ आ जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Valentine Special: पार्टनर को गिफ्ट करना चाहते हैं मोबाइल, तो पढ़ें यह खबर
इसके अलावा टिकट की कीमत और कितनी सीट बुक होने के लिए बची हैं, यह डिटेल्स भी शो होगी.
यात्री सीटर, स्लीपर, एसी और नॉन एसी बस में से चुन सकते हैं.
सीट चुनकर बोर्डिंग/ड्रॉपिंग प्लेस भी सलेक्ट करें.
सीट सिलेक्शन के बाद प्रोसीड टू बुक पर क्लिक करें.
IRCTC के लिए Log in करें
टिकट प्राइस के भुगतान व कुछ अन्य प्रक्रियाओं को पूरा कर बस की टिकट ऑनलाइन बुक जो जाएगी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.