Delhi में जमीन खरीदना सस्ता हुआ, प्रॉपर्टी में सर्किल रेट हुआ 20 प्रतिशत कम

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सर्किल रेट को 20 प्रतिशत कम कर दिया है. दिल्ली सरकार ने इस फैसले को बड़ा फैसला बताते हुए कहा कि सर्किल रेट में छूट अर्थव्यवस्था के लिए नया सुधार बनेगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 5, 2021, 07:58 PM IST
  • नया रेट 30 सितंबर 2021 तक लागू रहेगा
  • सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करके दी जानकारी
Delhi में जमीन खरीदना सस्ता हुआ, प्रॉपर्टी में सर्किल रेट हुआ 20 प्रतिशत कम

नई दिल्लीः दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदने की ख्वाहिश रखने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है. दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को बड़ी घोषणा की है. प्रदेश सरकार ने ऐलान किया है कि प्रॉपर्टी पर सर्किल रेट में 20 प्रतिशत छूट का निर्णय लिया गया है. इससे दिल्ली में अब जमीन खरीदना और सस्ता होगा. शुक्रवार को सीएम अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया है. इसके बाद CM केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके भी इसकी जानकारी दी है. 

कहा-सुधरेगी अर्थव्यवस्था
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सर्किल रेट को 20 प्रतिशत कम कर दिया है. दिल्ली सरकार ने इस फैसले को बड़ा फैसला बताते हुए कहा कि सर्किल रेट में छूट अर्थव्यवस्था के लिए नया सुधार बनेगा. शुक्रवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस बात पर मुहर लगी है.

नया रेट 30 सितंबर 2021 तक लागू रहेगा. सामने आया है कि मंत्रिपरिषद ने 'मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा' के लिए भी मंजूरी दी है. 

30 सितंबर 2021 तक लागू रहेंगी दरें
मंत्रिपरिषद के फैसले के मुताबिक, दिल्ली के सभी कॉलोनी/क्षेत्र में आने वाले आवासीय/वाणिज्यीक/औद्योगिक संपत्तियों की सर्किल रेट में 20 प्रतिशत की कमी कर दी गई है. राज्य की ओर से लागू की गईं नईं दरें 30 सितंबर 2021 तक लागू रहेंगी. CM केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके इस फैसले की जानकारी दी है. 

'मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा' को मंजूरी
दिल्ली कैबिनेट की तरफ से सभी विद्यालयों में कक्षा 9 के एक हजार मेधावी छात्रों को 5000 रुपये की राशि, विज्ञान छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान करने के लिए 'मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा को मंजूरी दी' गई. दिल्ली सरकार की इस योजना के माध्यम से बच्चों में वैज्ञानिक प्रवृत्ति को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा. 

यह भी पढ़िएः Paytm, PhonePe और Google Pay की खराब सर्विसेज पर RBI का बड़ा फैसला  

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़