नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने सिविल सेवा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) के अभ्यर्थियों को अब एक और मौका मिलेगा. केंद्र सरकार UPSC सिविल सर्विसेस एग्जाम में उम्मीदवारों को एक और मौका देने के लिए राजी हो गई है. सरकार ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में हलफनामा दाखिल किया है.
सिविल की तैयारी कर रहे छात्रों के लिये ऐतिहासिक मौका
आपको बता दें कि सिविल सेवा उम्मीदवार रचना सिंह द्वारा दायर की गई याचिक पर बीते कई दिनों से सुप्रीम कोर्ट (SC) में इस मामले पर सुनवाई चल रही है. याचिका में कहा गया था कि कोरोना महामारी के कारण वर्ष 2020 में हुई यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में कई उम्मीदवार शामिल नहीं हो पाए. तो कई विपरीत परिस्थितियों के बीच हुई परीक्षा में अपना बेस्ट नहीं दे पाए.
ये भी पढ़ें- राम मंदिर मुद्दे पर कांग्रेस के दिल में क्या है?
सिर्फ एक बार के लिये मिलेगी राहत
सरकार ने कहा कि यह राहत सिर्फ एक बार के लिए दी जाएगी. कोरोना महामारी के चलते यह फैसला लिया गया है। सिविल सेवा परीक्षा 2021 में इन अभ्यर्थियों को अतिरिक्त मौका दिया जाएगा. सरकार ने इससे पहले 1 फरवरी को शीर्ष अदालत में कहा था कि वह सिविल सेवा परीक्षा में शामिल नहीं होने से अपना आखिरी मौका गंवा देने वाले अभ्यर्थियों को एक और अवसर देने के पक्ष में नहीं है.
केंद्र ने कहा कि सिविल सेवा परीक्षा 2021 के दौरान ऐसे अभ्यर्थियों को राहत नहीं दी जाएगी, जिनका आखिरी प्रयास खत्म नहीं हुआ है या ऐसे उम्मीदवार जोकि विभिन्न श्रेणियों में निर्धारित आयु सीमा को पार कर चुके हैं. इसके अलावा, अन्य कारणों से परीक्षा में शामिल होने के लिये अयोग्य अभ्यर्थियों को भी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में राहत नहीं मिलेगी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.