पहले ही दिन देशभर में 80 से ज्यादा उड़ानें रद्द, जानिए क्या है वजह?
देशभर में 80 से ज्यादा फ्लाइट रद्द कर दी गई. दिल्ली एयरपोर्ट से लैंड/टेकऑफ करने वाली 80 के आसपास उड़ानें रद्द कर दी गईं. पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और चेन्नई को लेकर शेड्यूल बना था. महाराष्ट्र और चन्नई के लिए उड़ानें सीमित की गई हैं...
नई दिल्ली: लॉकडाउन के बाद आज से देश में घरेलू हवाई यात्रा शुरू हो गई है. लॉकडाउन के चलते घरेलू यात्री विमान सेवाएं 60 दिनों से अधिक दिनों तक बंद थी. कुल 1050 फ्लाइट उड़ान का शिड्यूल किया गया है. लेकिन, पहले दिन की उड़ान में काफी परेशानी हुई.
पहले दिन ही 80 से अधिक उड़ानें रद्द
लॉकडाउन के बाद विमानों की उड़ान भरकर घर जाने की उम्मीद लगाए कई लोगों को निराश हाथ लगी. देश भर में 80 से ज्यादा फ्लाइट रद्द हो गई. बताया ये जा रहा है कि सबसे ज्यादा दिल्ली में उड़ानें कैंसल की गई. मुंबई से गुवाहाटी जाने वाली फ्लाइट भी रद्द हो गई.
इस कारण से रद्द हुई उड़ानें
दिल्ली एयरपोर्ट से लैंड/टेकऑफ करने वाली 80 के आसपास उड़ानें रद्द कर दी गईं. पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और चेन्नई को लेकर शेड्यूल बना था. महाराष्ट्र और चन्नई के लिए उड़ानें सीमित की गई हैं. जानकारी के अनुसार नागरिक उड्डयन मंत्रालय पहले ने लैंडिंग के लिए 190 और टेक ऑफ के लिए भी 190 फ्लाइट्स का अनुमान लगाया था. लेकिन राज्यों में आवाजाही को लेकर इजाजत नहीं मिली. जिसके चलते बाद में 118 लैंडिंग और 125 टेक ऑफ ही हो पाया.
इसे भी पढ़ें: कुलगाम मुठभेड़: दो आतंकवादियों का खात्मा, हथियार बरामद और इंटरनेट सेवा बंद
विमान के रद्द होने की वजह से काफी लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा. तय समय के अनुसार यात्री पहले ही एयरपोर्ट पहुंच गए थे. ऐसे में उन्हें एयरपोर्ट पहुंचने के बाद जो जानकारी हाथ लगी उससे वो काफी निराश हो गए. समय पर जानकारी मिलने की वजह से जो परेशानी एयरपोर्ट आने में हुई वो नहीं होती.
इसे भी पढ़ें: भगोड़े की फंडिंग पर बड़ा खुलासा, जाकिर नाइक के सिर पर पाकिस्तान का हाथ!
इसे भी पढ़ें: भारत को वो सीक्रेट हथियार, जिसका नाम सुनते ही चीन-पाकिस्तान थर्रा जाते हैं