भगोड़े की फंडिंग पर बड़ा खुलासा, जाकिर नाइक के सिर पर पाकिस्तान का हाथ!

भगोड़े इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को फंडिंग पर बड़ा खुलासा हुआ है. जाकिर को खाड़ी देशों से पाकिस्तान फंड दिलवा रहा है. जाकिर ने कतर में अपने एक करीबी से संपर्क किया और 5 लाख डॉलर का फंड मांगा..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 25, 2020, 03:05 PM IST
    • भगोड़े जाकिर नाइक को फंडिंग पर बड़ा खुलासा
    • जाकिर को खाड़ी देशों से फंड दिलवा रहा पाक
    • भगोड़े ने कतर में अपने एक करीबी से किया संपर्क
    • जाकिर ने कतर में करीबी से 5 लाख डॉलर का फंड मांगा
भगोड़े की फंडिंग पर बड़ा खुलासा, जाकिर नाइक के सिर पर पाकिस्तान का हाथ!

नई दिल्ली: जानकारी सामने आई है कि भगोड़े इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को लगातार खाड़ी देशों से फंड मिल रहा है. पाकिस्तान भी टर्की और कतर के जरिए नाइक को फंड उपलब्ध करा रहा है.

भगोड़े जाकिर नाइक को फंडिंग पर बड़ा खुलासा

अपने भाषणों ने नफरत बढ़ाने की साजिश रचने वाला जाकिर नाइक को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है वो वाकई उसके पाकिस्तान प्रेम का सबसे बड़ा सबूत है. सुरक्षा ऐजेंसियों को जो नए इनपुट मिल रहे हैं, उसके बाद ये बात और पुख्ता होने लगी है कि हिंदुस्तान में नफरत की इस खेती को बढ़ाने में पाकिस्तान जाकिर नाइक का मददगार बना है और इसके लिए पाकिस्तान कतर और तुर्की का इस्तेमाल कर रहा है.

जाकिर को खाड़ी देशों से फंड दिलवा रहा पाक

भारत के खिलाफ हर साजिश के तार कहीं ना कहीं जाकर पाकिस्तान से जुड़ ही जाते हैं. अब भगोड़े जाकिर नाइक का भी नापाक कनेक्शन खुलकर सामने आने लगा है. खुफिया इनपुट ने ये जानकारी दी है जिससे जाकिर नाइक की असलियत भी सामने आती दिख रही है.

भगोड़े ने कतर में अपने एक करीबी से किया संपर्क

जाकिर की असलियत किसी से छिपी नहीं है. हर मौके पर देश के खिलाफ ज़हर उगलने वाला भगोड़े जाकिर नाइक ने कतर में अपने एक करीबी से संपर्क किया. इतना ही नहीं जाकिर ने कतर में करीबी से 5 लाख डॉलर का फंड भी मांगा. 

हाल ही में जाकिर नाइक की करतूत की सजा उसे मिली है, जब एक नियामक 'ऑफकॉम' जो ब्रिटिश मीडिया पर नजर रखती है, उसने बद्जु्मान और विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक के पीस टीवी नेटवर्क पर करीब 2 करोड़ 75 लाख रुपए का भारी जुर्माना उसकी करतूत के लिए लगाया है. इस जुर्माने की वजह उसके नफरत फैलाने वाले बोल-भाषण और आपत्तिजनक मुद्दे पर प्रसारण है.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जाकिर नाइक फरार

भगोड़े जाकिर नाइक न सिर्फ नफरत फैलाने और ज़हर उगलने बल्कि कट्टरपंथ को बढ़ावा देने और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में भी फरार है. वो साल 2016 में खुद को मुश्किलों में घिरता देथ मलेशिया भाग गया. उसे वहा स्थायी निवास की इजाज भी दे दी गई है.ॉ

इसे भी पढ़ें: भारत को वो सीक्रेट हथियार, जिसका नाम सुनते ही चीन-पाकिस्तान थर्रा जाते 

अब जब जाकिर की असलित सामने आ रही है, ऐसे में सवाल उठता है कि क्या जाकिर नाइक बस मोहरा है. उसका आका पाकिस्तान है? क्या पाकिस्तान की फंडिंग से भारत में भगोड़ा जाकिर नाइक नफरत की साजिश रच रहा था? क्या नफरत के इस खेल में पाकिस्तान के तुर्की और कतर की भी मिलीभगत है?

इसे भी पढ़ें: ईद मुबारक! PM मोदी और राष्ट्रपति ने देशवासियों को दी बधाई और की ये 

इसे भी पढ़ें: नांदेड़ में साधु के हत्या मामले में एक शख्स गिरफ्तार: उद्धव सरकार से 5 सुलगते सवाल

ट्रेंडिंग न्यूज़