नई दिल्ली: देश में पेट्रोल की कीमतों में शनिवार को भी इजाफा जारी रहा. यह लगातार 12वां दिन है, जब पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ी हैं. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 90 रुपये प्रति लीटर की कीमत के पार निकल गया है. डीजल के दाम में भी बढ़ोत्तरी जारी है और इसने 80 के आंकड़े को छू लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए क्या है नया भाव
देश में पेट्रोल और डीजल के दामों का ग्राफ शनिवार को भी ऊंचाई की तरफ बढ़ता रहा. शनिवार को पेट्रोल के भाव में 39 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं डीजल के दाम में 37 पैसे का इजाफा देखा गया है. बीते एक महीने में यह 14वीं बार है, जब पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है. 



शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल ने 90.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल ने 80.97 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को छुआ. इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत  97 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई, जबकि डीजल की कीमत 88.06 रुपये प्रति लीटर रही.


यह भी पढ़िए: WhatsApp: व्हाट्सएप की भारत सरकार को सफाई, कहा हम प्राइवेसी को लेकर प्रतिबद्ध


कहां सस्ता है पेट्रोल
देश में छत्तीसगढ़ ही एक ऐसा राज्य हैं, जहां अभी भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम है. छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को पेट्रोल का भाव 87.28 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 85.66 रुपये प्रति लीटर रहा. इस राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमत कम होने का प्रमुख कारण यह है कि इस राज्य में अन्य राज्यों के मुकाबले कम वैट लगता है. 



देश के अन्य राज्यों से तुलना की जाए, तो छत्तीसगढ़ में पेट्रोल का भाव 12 रुपये और डीजल का भाव 4 रुपये कम है. पेट्रोल का बेस प्राइस 19.48 रुपये प्रति लीटर है और केंद्र सरकार इस पर 31.98 रुपये एक्साइज ड्यूटी वसूल करती है. छत्तीसगढ़ पेट्रोल की कीमतों पर मात्र 15.11 रुपये प्रति लीटर वैट वसोल्ल करता है, जो कि अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम है. यही प्रमुख कारण है कि छत्तीसगढ़ में अन्य राज्यों की तुलना में पेट्रोल सस्ता है. 


यह भी पढ़िए: NASA ने मार्स पर उतारा यान, जाने क्या है भारत का मंगलयान-2 प्लान?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.