नई दिल्ली: अब आपका अपना घर खरीदने का सपना अधूरा नहीं रहेगा. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सभी देशवासियों के लिए साल 2015 ने PM Awas Yojana की शुरुआत की थी. अब तक लाखों की संख्या में लोग इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं. इस योजना के तहत घर खरीदने पर लोगों को सब्सिडी प्रदान की जाती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आप 31 मार्च, 2021 तक इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. 


यह भी पढ़िए: Job Alert: अगर आप भी हैं Army से रिटायर्ड, तो आपके लिए काम की है यह खबर


किसे मिलती है कितनी सब्सिडी
PM Awas Yojana के तहत आवेदकों को घर खरीदने पर सब्सिडी प्रदान की जाती है. यह सब्सिडी अलग-अलग आय वर्ग के लिए अलग-अलग है. 
इस योजना के तहत पहली बार घर खरीदने पर CLSS या क्रेडिट लोंक सब्सिडी प्रदान की जाती है. इस सब्सिडी की अधिकतम सीमा 2.67 लाख रुपये है. 


  • इस योजना के तहत सालाना तीन लाख रुपये आय वाले लोगों को EWS सेक्शन में 6.5 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाएगी. 

  • इस योजना के तहत तीन से छह लाख रुपये सालाना आय वाले लोगों को LIG सेक्शन के तहत 6.5 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाएगी. 

  • छह से बारह लाख सालाना आय पाने वाले लोगों को MIG1 सेक्शन के तहत 4 प्रतिशत की क्रेडिट लिंक सब्सिडी प्रदान की जाती है.

  • बारह से अठारह लाख सालाना आय वाले लोगों को MIG2 सेक्शन के तहत तीन प्रतिशत की क्रेडिट लिंक सब्सिडी का लाभ पहुंचाया जाता है. 


ढाई लाख रुपये का फायदा
अगर आप PM Awas Yojana के तहत घर खरीदते हैं, तो आपको होम लोन के ब्याज पर सब्सिडी प्रदान की जाती है. इस सब्सिडी का लाभ उठाकर आप ढाई लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना के लिए आवेदन की अंतिम तारीख को 31 मार्च, 2021 तक बढ़ा दिया गया है. 


यह भी पढ़िए: Atal Pension Yojana: बुढ़ापे में पेंशन का सहारा, जानिए कैसे पाएं हर महीने 5,000 रुपये


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.