नई दिल्ली: देश में कम आय वाले लोगों के अपने घर का सपना पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2015 में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत लोगों को होम लोन पर 6.5 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड नंबर होना अनिवार्य है. आधार के साथ ही अपनी पहचान का प्रमाण प्रस्तुत करने के लिए आवेदक को पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाईसेंस आदि की कॉपी भी आवेदन पत्र के साथ जमा करनी होगी. अगर आवेदक अल्पसंख्यक समुदाय से है, तो उसे इसका प्रमाण-पत्र भी प्रस्तुत करना होगा.
यह भी पढ़िए: Weather Update: पश्चिम विक्षोभ के कारण कई राज्यों में मौसम प्रभावित, जानिए कैसा रहेगा मौसम
देना होगा आय का प्रमाण
इसके अतिरिक्त आपको अपनी आय का प्रमाण भी प्रस्तुत करना होगा. जिसके लिए आपको लेटेस्ट सैलरी स्लिप अथवा आयकर रिटर्न लगाना होगा. आवेदन फॉर्म के साथ आवेदक को अपने बैंक स्टेटमेंट की कॉपी भी जमा करनी होगी. इस योजाना का लाभ उठाने के लिए आपको यह भी बताना होगा कि आपके पास कोई पक्का घर नहीं है, इसके लिए भी आपको एक प्रमाण-पत्र आवेदन फॉर्म के साथ जमा करना होगा.
आवेदन के लिए डाउनलोड करें PMAY एप
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ उठाने के लिए आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही आप मोबाइल एप के जरिए भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. भारत सरकार ने इस योजना से संबंधित एक एप भी बनाया है, आप इस एप के माध्यम से भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. आप गूगल प्ले स्टोर से PMAY एप डाउनलोड कर सकते हैं.
इस एप में आपको अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉग इन करना होगा. आप जैसे ही इस एप में अपना मोबाइल नंबर डालेंगे, आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए एक वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा. इस पासवर्ड को डालकर आप अपनी प्रोफाइल ओपन कर सकते हैं. इसके बाद एप में उपलब्ध सेक्शन में आवश्यक जानकारी भरकर आप ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं.
यह भी पढ़िए: Petrol Diesel Price चौथे दिन भी बढ़े, जयपुर में Diesel सबसे ज्यादा महंगा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.