नई दिल्लीः PM Kisan Yojana 18th Installment: पीएम किसान योजना मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से संबल बनाना है. इसलिए सरकार की ओर से किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. पीएम किसान सम्मान निधि किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये की किस्त के तौर पर दिया जाता है. 


पीएम किसान की 18वीं किस्त कब आएगी?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब तक केंद्र सरकार की ओर से किसानों के बैंक खातों में 17 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं. अब किसानों को 18वीं किस्त का इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किसानों के खाते में जल्द ही अगली किस्त ट्रांसफर की जाएगी. हालांकि इस संबंध में अभी सरकार की ओर से कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है. 


पीएम किसान की 18वीं किस्त से कौन वंचित हो सकते हैं?


वहीं 18वीं किस्त से पहले पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों के लिए बेहद जरूरी खबर है. जो किसान इस योजना का लाभ ले रहे हैं उन्हें अपने पीएम किसान खाते की ईकेवाईसी करना अनिवार्य है. जिन किसानों ने ईकेवाईसी नहीं की है उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त से वंचित रहना पड़ सकता है. 


इसी तरह जिन किसानों ने अब तक अपनी जमीन का सत्यापन नहीं कराया है तो वे इसे जल्दी से जल्दी करवा लें. वरना आपकी भी अगली किस्त अटक सकती है. वहीं जिन किसानों का बैंक खाता उनके आधार कार्ड से लिंक नहीं है उनको भी तुरंत बैंक जाकर इसे लिंक कराने की जरूरत है. 


पीएम किसान खाते की ईकेवाईसी कैसे करें?


आप घर बैठे अपने पीएम किसान खाते की ईकेवाईसी कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं. यहां आपको ईकेवाईसी पर क्लिक करना है. फिर अपना आधार नंबर दर्ज करना है. यहां सर्च पर क्लिक करने के बाद अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भरें. अंत में सब्मिट कर दें. आपकी ईकेवाईसी हो जाएगी. 


वहीं पीएम किसान खाते की ईकेवाईसी आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर भी करवा सकते हैं. इसके लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत होगी. यहां आपकी बायोमीट्रिक आधारित ईकेवाईसी की जाएगी.


यह भी पढ़िएः क्या होती हैं ऑफशोर कंपनियां? जिसका हिंडनबर्ग रिपोर्ट में किया गया है जिक्र


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.