PM Kisan Yojana: गृह मंत्री का बड़ा ऐलान, इस राज्य के किसानों को मिलेंगे 18,000 रुपये
देश में साल 2018 में PM Kisan Yojana की शुरुआत की गई थी. अब तक इस योजना की सात किस्तें जारी की जा चुकी हैं.
नई दिल्ली: देश भर में किसानों को PM Kisan Yojana के तहत सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है. इस योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों के खातों में हर चार माह के अंतराल पर 2,000 की किस्त प्रदान की जाती है. अभी तक इस योजना से 11 करोड़ से अधिक किसानों को जोड़ा जा चुका है.
गृह मंत्री का बड़ा ऐलान
पश्चिम बंगाल राज्य में अभी तक इस योजना को लागू नहीं किया जा सका है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अब तक PM Kisan Yojana को राज्य में लागू नहीं किया है. अब देश के गृहमंत्री अमित शाह ने अपने एक बयान में कहा है कि पश्चिम बंगाल के सभी किसानों को PM Kisan Yojana से जोड़ा जाएगा और उन्हें सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी.
उन्होंने कहा कि राज्य के विधानसभा चुनावों में अगर भाजपा की सरकार बनती है, तो केंद्र सरकार सबसे पहले राज्य के किसानों के लिए किसान सम्मान निधि का पैसा जारी करेगी.
यह भी पढ़िए: Petrol Price: पेट्रोल के दाम 100 पार, जानिए किन शहरों में कितनी है कीमत
किसानों को मिलेंगे 18,000 रुपये
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने एक चुनावी सभा में पश्चिम बंगाल के किसानों को PM Kisan Yojana से जोड़ने की घोषणा की. गौरतलब है कि इस योजना के तहत अभी हर किसान को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है. अब तक इस योजना की सात किस्तें जारी हो चुकी हैं. मार्च महीने के अंत तक इस योजना की आठवीं किस्त भी जारी की जा सकती है.
गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया है कि अगर पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनती है, तो राज्य के किसानों को योजना की शुरुआत के दिन से पैसे प्रदान किए जाएंगे. PM Kisan Yojana के तहत किसानों को अभी तक दो सालों में कुल 12,000 रुपये प्रदान किए जा चुके हैं और तीसरे साल की किस्तें भी जारी की जा चुकी है. इस लिहाज से पश्चिम बंगाल में किसानों को एकमुश्त तीन सालों में जारी की गई कुल राशि 18,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे.
यह भी पढ़िए: Weather Update: करवट ले रहा मौसम, अगले 48 घंटे में बारिश का अनुमान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.