PM Kisan Yojana को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन खाते में ट्रांसफर होंगे 12वीं किस्त के पैसे

पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खाते में हर चार महीने के अंतराल पर एक किस्त ट्रांसफर की जाती है. अब तक पीएम किसान सम्मान निधि की 11 किस्तें किसानों के खाते में भेजी जा चुकी हैं.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 22, 2022, 02:50 PM IST
  • इस दिन खाते में ट्रांसफर होंगे 12वीं किस्त के पैसे
  • इन किसानों के खाते में नहीं आएंगे 12वीं किस्त के पैसे
PM Kisan Yojana को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन खाते में ट्रांसफर होंगे 12वीं किस्त के पैसे

नई दिल्ली: पीएम किसान योजना के तहत हर साल किसानों को 6,000 रुपये की आर्थिक मदद की प्रदान की जाती है. ये राशि किसानों के खाते में 2,000 रुपये की तीन किस्तों में ट्रांसफर की जाती है. किसानों के खाते में ये किस्तें हर चार महीने के अंतराल पर ट्रांसफर की जाती है. अब तक पीएम किसान सम्मान निधि की 11 किस्तें किसानों के खाते में भेजी जा चुकी हैं.

इस दिन खाते में ट्रांसफर होंगे 12वीं किस्त के पैसे

पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त किसानों के खाते में मई महीने में जारी की गई थी, इस लिहाज से चार महीने के अंतराल के बाद सितंबर माह के किसी भी दिन किसानों के खाते में 12वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं. 

अब तक पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में किसानों के खाते में 22,000 रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं. 

इन किसानों के खाते में नहीं आएंगे 12वीं किस्त के पैसे

केंद्र सरकार ने हाल ही में पीएम किसान योजना के सभी लाभार्थियों के लिए अपने पीएम किसान खाते की ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया है. अगर रजिस्टर्ड किसान अपने पीएम किसान खाते की तय आखिरी तारीख से पहले ई-केवाईसी नहीं कराते हैं, तो उनके खाते में इस योजना के 12वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर नहीं किए जाएंगे.

सरकार ने पीएम किसान खाते की ई-केवाईसी के लिए आखिरी तारीख 31 अगस्त, 2022 तय की थी. हालांकि पीएम किसान पोर्टल के अनुसार, किसान अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र जाकर ओटीपी बेस्ड केवाईसी करा सकते हैं. 

जानिए कैसे आप चेक कर सकते हैं अपनी किस्त का Status

पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसान सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट ओपन करें.

इसके बाद किसान वेबसाइट में 'Farmers Corner' के ऑप्शन पर क्लिक करें.

इस सेक्शन में जाकर आप लाभार्थी सूची (Beneficiary Status) पर क्लिक करें.

इसके बाद किसानों को अपने क्षेत्र से जुड़ी जानकारी जैसे- राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम इस सेक्शन में भरना होगा.

इसके बाद किसानों को 'Get Report' के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी.

इसके बाद किसान इस लिस्ट में आप अपनी किस्त के Status को देख सकते हैं.

यह भी पढ़िए: श्रमिकों के लिए वरदान है ये सरकारी योजना, बुढ़ापे में हर महीने मिलते हैं 3 हजार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़