नई दिल्ली: अबकी बार पीएम मोदी का अफवाहों पर प्रचंड प्रहार किया है. प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन से पहले लॉक डाउन की अफवाह फैलाई गई. लेकिन, प्रधानमंत्री के संबोधन लॉक डाउन का कोई ऐलान नहीं किया गया. सोशल मीडिया पर लॉक डाउन की खबर सिर्फ अफवाह थी, ये साबित हो गया है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में इसे खारिज कर दिया है.
पीएम मोदी ने अफवाहों पर किया चोट
प्रधानमंत्री ने कहा कि "कोरोना महामारी से उत्पन्न हो रही आर्थिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए, वित्त मंत्री के नेतृत्व में सरकार ने एक COVID-19-Economic Response Task Force के गठन का फैसला लिया है. मैं देशवासियों को आश्वस्त करता हूं कि देश में दूध, खाने-पीने का सामान, दवाइयां, जीवन के लिए ज़रूरी ऐसी आवश्यक चीज़ों की कमी ना हो इसके लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं. ये सप्लाई कभी रोकी नहीं जाएगी. देशवासी जरूरी सामान संग्रह करने की होड़ न लगाएं."
PM मोदी ने ये भी रकहा कि "संकट के इस समय में मेरा देश के व्यापारी जगत, उच्च आय वर्ग से भी आग्रह है कि अगर संभव है तो आप जिन-जिन लोगों से सेवाएं लेते हैं, उनके आर्थिक हितों का ध्यान रखें. हो सकता है आने वाले दिनों में ये लोग दफ्तर न आ पाएं, आपके घर न आ पाएं. ऐसे में उनका वेतन न काटे, पूरी मानवीयता और संवेदनशीलता के साथ फैसला लें. हमेशा याद रखिएगा कि उन्हें भी अपना परिवार चलाना है, परिवार को बीमारी से बचाना है."
अफवाहों पर प्रहार
- 'राष्ट्र के नाम' संबोधन में लॉकडाउन की घोषणा नहीं
- संबोधन से पहले सोशल मीडिया पर फैली थी अफवाह
- 'राष्ट्र के नाम' संबोधन में पीएम ने की कोरोना पर बात
- PM मोदी ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की
- प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू लगाने का आग्रह किया
- पीएम मोदी ने सरकार की तैयारियों की जानकारी दी
- वायरस से कैसे बचें, इससे जुड़ी सावधानियां बताईं
- लॉकडाउन की अफवाह पर स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान
- लॉकडाउन शब्द का इस्तेमाल करना ग़लत- स्वास्थ्य मंत्रालय
- वायरस को लेकर ज़रूरी क़दम उठा रहे हैं- स्वास्थ्य मंत्रालय
इसीलिए हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि वो सावधान रहें, परेशान करने के लिए फैलाई गई अफवाहों पर ध्यान ना दें. लोगों को डराने के लिए लॉक डाउन जैसी अफवाहें फैलाई जा रही थी, जिसे पीएम मोदी ने खुद खारिज कर दिया. ये लॉक डाउन की अफवाह कालाबाजारी करने के लिए फैलाई जा रही थी.
अब हम आपको बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम कब-कब संदेश दिया. पीएम मोदी के उस संदेश का विषय क्या था. उन्होंने कुल मिलाकर अबतक 7 बार देशवासियों को संदेश दिया है, जो इस प्रकार है.
राष्ट्र के नाम संदेश
पहली बार, 8 नवंबर 2016- नोटबंदी
दूसरी बार, 31 दिसंबर 2016- काला धन
तीसरी बार, 27 मार्च 2019- मिशन शक्ति
चौथी बार, 8 अगस्त 2019- अनुच्छेद 370
पांचवीं बार, 7 सितंबर 2019- चंद्रयान-2
छठी बार, 9 नवंबर 2019- राम जन्मभूमि फैसला
सातवीं बार, 19 मार्च 2020- कोरोना पर संदेश
इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों पीएम मोदी ने 'जनता कर्फ्यू' की जरुरत बताई?
इन तमाम फैसलों के बीच एक बात पक्की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से भारत में लॉकडाउन नहीं होगा. पिछले 24 घंटों से ऐसी अफवाह फैलाई जा रही थी कि भारत सरकार सबकुछ बंद कर देगी और इसी अफवाह की वजह से खौफ़ के हालात बन गए थे. लोगों ने जरूरी घरेलू सामानों को स्टॉक करना शुरू कर दिया. डर का कारोबार करने वालों ने कालाबाज़ारी शुरू कर दी. ज़रूरत है अबकी बार अफवाह पर प्रचंड प्रहार की.
इसे भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ जंग में PM मोदी बने 'सेनापति'! राष्ट्र के नाम संबोधन की 10 बड़ी बातें
इसे भी पढ़ें: अनोखी अपील: 'शाम 5 बजे, 5 मिनट तक दरवाजे, खिड़की या बालकनी में आकर ताली बजाएं'