SBI FD Interest Rate Hike: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फिक्स्ड डिपोजिट (FD) पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. यह ब्याज दर 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर लागू है. नई दर आज 27 दिसंबर 2023 से प्रभावी है. बैंक ने एक साल से लेकर 2 साल से कम, 2 साल से 3 साल से कम और पांच साल से लेकर 10 साल को छोड़कर बाकी सभी अवधियों पर दरें बढ़ा दी हैं.
सात दिनों से पैंतालीस दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं के लिए, SBI ने दरों में 50 आधार अंक (BPS) की बढ़ोतरी की है. अब इन जमाओं पर आपको 3.50% की ब्याज दर मिलेगी, 46 दिनों से 179 दिनों के लिए, बैंक ने दरों में 25 BPS की बढ़ोतरी की है और ये अब 4.75% की ब्याज दर की गारंटी देगा.
180 दिनों से 210 दिनों की अवधि वाली एफडी पर, SBI ने दरों में 50 BPS की वृद्धि की है. इन एफडी पर 5.75% की ब्याज दर मिलेगी. बैंक ने 211 दिनों से लेकर 1 वर्ष से कम अवधि (6%) पर दरों में 25 BPS की बढ़ोतरी की है. 3 साल से 5 साल से कम में मैच्योर होने वाली FD पर अब 25 BPS अधिक, यानी 6.75% की ब्याज मिलेगी.
SBI ने 27 दिसंबर से इतनी एफडी दरों में बढ़ोतरी
7 दिन से 45 दिन 3.50%
46 दिन से 179 दिन 4.75%
180 दिन से 210 दिन 5.75%
211 दिन से 1 वर्ष से कम 6%
1 वर्ष से 2 वर्ष से कम 6.80%
2 वर्ष से 3 वर्ष से कम 7.00%
3 वर्ष से 5 वर्ष से कम 6.75%
5 वर्ष और 10 वर्ष तक 6.50%
वरिष्ठ नागरिकों के लिए SBI की एफडी दरें
वरिष्ठ नागरिकों को इन जमाओं पर 50 आधार अंक (BPS) अतिरिक्त मिलेंगे. नवीनतम बढ़ोतरी के बाद, SBI सात दिनों से लेकर दस वर्षों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 4 से 7.5% तक की दरें प्रदान करेगा.
बैंक ने आखिरी बार एफडी दरों में फरवरी 2023 में संशोधन किया था. इसके साथ, SBI दिसंबर 2023 में टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाने वाला पांचवां बैंक बन गया है. बैंक ऑफ इंडिया, फेडरल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और डीसीबी बैंक ने भी इस महीने अपने टर्म डिपॉजिट पर दरें बढ़ाईं हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में छाया घना कोहरा; एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी, कई ट्रेनें रद्द
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.