PAN Card: इस तरह बचाएं अपना पैन कार्ड, वरना कोई दूसरा ले सकता है लोन, एक्टर राजकुमार राव हुए शिकार

PAN Card के माध्यम से आज आप घर बैठे लोन ले सकते हैं, लेकिन इसको लेकर कई लोग फ्रॉड का भी शिकार हुए हैं. हाल ही में, बॉलीवुड अभिनेता इस तरह की ठगी के शिकार बन चुके हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 2, 2022, 06:40 PM IST
  • बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव बने शिकार
  • इस तरह सावधानी से करें पैन का इस्तेमाल
PAN Card: इस तरह बचाएं अपना पैन कार्ड, वरना कोई दूसरा ले सकता है लोन, एक्टर राजकुमार राव हुए शिकार

नई दिल्ली: PAN Card के माध्यम से आज आप घर बैठे लोन ले सकते हैं, लेकिन इसको लेकर कई लोग फ्रॉड का भी शिकार हुए हैं. हाल ही में, बॉलीवुड अभिनेता इस तरह की ठगी के शिकार बन चुके हैं. बॉलीवुड अभिनेता ने बताया कि उनके पैन कार्ड नंबर का इस्तेमाल करके किसी ने फ्रॉड करके ऑनलाइन लोन लिया है. इस लोन के कारण उनका सिबिल स्कोर भी प्रभावित हुआ है. उन्होंने इसे लेकर क्रेडिट इनफार्मेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के पास शिकायत भी दर्ज कराई है कि वे इससे प्रभावित हुए उनके सिबिल स्कोर पर ध्यान दें. 

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव बने शिकार 

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव अपने ट्विटर अकाउंट से यह जानकारी साझा की है कि उनके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ है.

उन्होंने लिखा कि उनके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल करके उनके नाम पर किसी ने 2,500 रुपये का लोन लिया है. इस फ्रॉड के कारण उनका सिबिल स्कोर भी प्रभावित हुआ है. उन्होंने क्रेडिट इनफार्मेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को टैग करते हुए यह कहा कि वे इस समस्या का निराकरण करें. 

 

इस तरह सावधानी से करें पैन का इस्तेमाल

पैन कार्ड का ऑनलाइन इस्तेमाल करते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह वेबसाइट और आपका नेटवर्क सुरक्षित है अथवा नहीं. अगर आप किसी को अपने पैन कार्ड की हार्ड कॉपी दे रहे हैं, तो उसपर तारीख लिखकर अपने हस्ताक्षर कर दें और यह भी लिख दें कि आपने किस लिए इस हार्ड कॉपी को जमा किया है. 

ऐसे चेक करें कि कहीं आपके पैन का नहीं हुआ है गलत इस्तेमाल

अपने पैन कार्ड से जुड़े फ्रॉड को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आयकर विभाग की वेबसाइट पर विजिट करना होगा. यहां जाकर लॉग इन करने के बाद आपको 26AS फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इस फॉर्म के जरिए आप वह सारी हिस्ट्री चेक कर सकते हैं, जहां पर किसी भी वित्तीय लेन-देन के लिए आपके पैन का इस्तेमाल हुआ है. आप इस हिस्ट्री में फ्रॉड को भी चेक कर सकते हैं. 

यह भी पढ़िए: Liquor Price Delhi: दिल्ली में शराब पर भारी छूट, जानिए क्या 'एक बोतल पर एक फ्री' का ऑफर मिलेगा?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़