नई दिल्ली: लंबे समय से प्रतिभागी साल 2018 में संपन्न हुई  SSC CGL परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. शुक्रवार को एसएससी सीजीएल परीक्षा 2018 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल परीक्षा 2018 की कट ऑफ भी जारी कर दी है. अभ्यर्थी SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मुख्य परीक्षा की कट ऑफ चेक कर सकते हैं. 


कितने परीक्षार्थी हुए सफल 


एसएससी ने शुकवार को सीजीएल परीक्षा 2018 का रिजल्ट जारी किया है. इस परीक्षा में  11,103 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है. 


इन उम्मीदवारों में से 5,703 उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी से हैं, जबकि 2,867 उम्मीदवार अन्य पिछड़ा वर्ग के हैं. 


इसके साथ ही अनुसूचित जाति के 1,690 उम्मीदवारों और अनुसूचित जनजाति के 845 उम्मीदवारों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है.



एसएससी ने जानकारी साझा करते हुए यह भी बताया है कि टियर-3 में सफल होने वाले 48 उम्मीदवारों को अंतिम चयन में इसलिए नहीं शामिल किया गया है, क्योंकि इन उम्मीदवारों ने अपनी उत्तर पुस्तिका पर हस्ताक्षर नहीं किया था.


जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है, वे 16 से 30 अप्रैल के बीच SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने अंक देख सकते हैं. सफल उम्मीदवारों के अंक 16 अप्रैल को वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे.


यह भी पढ़िए: FASTag: अब PhonePe पर भी मिलेगी FASTag ऑर्डर करने की सुविधा, ICICI Bank ने की साझेदारी


कैसे चेक करें रिजल्ट


सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट  ssc.nic.in पर विजिट करें. 


इसके बाद वेबसाइट पर उपलब्ध SSC CGL Final Result 2018 के ऑप्शन पर क्लिक करें. 


इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी. 


आप इस पीडीएफ फाइल में अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 


यह भी पढ़िए: PM kisan Yojana: आज जारी हो सकती है आठवीं किस्त, जानिए कैसे चेक करें किस्त का Status


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.