FASTag: अब PhonePe पर भी मिलेगी FASTag ऑर्डर करने की सुविधा, ICICI Bank ने की साझेदारी

अब आप PhonePe से भी FASTag ऑर्डर सकते हैं. हाल ही में, PhonePe ने FASTag जारी करने को लेकर ICICI Bank के साथ साझेदारी की है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 2, 2021, 12:05 PM IST
  • अब घर पर होगी FASTag की डिलीवरी
  • FASTag के लिए नहीं चुकाना होगा कोई डिलीवरी चार्ज
FASTag: अब PhonePe पर भी मिलेगी FASTag ऑर्डर करने की सुविधा,  ICICI Bank ने की साझेदारी

नई दिल्ली: देश में सभी चार पहिया वाहनों के लिए FASTag को अनिवार्य कर दिया गया है. अगर अब आप बिना FASTag के किसी टोल गेट से गुजरते हैं, तो आपको टोल फीस की दोगुनी कीमत टोल प्लाजा पर चुकानी होगी.

कार चालकों की सुविधा के लिए PhonePe ने App पर FASTag ऑर्डर करने की सुविधा शुरू की है.  PhonePe ने ICICI Bank के साथ FASTag की सुविधा प्रदान करने के लिए साझेदारी की है.

अब आप PhonePe App से भी अपने वाहन के लिए FASTag ऑर्डर कर सकते हैं.

घर पर होगी FASTag की डिलीवरी

अब आपको FASTag लेने के लिए टोल कलेक्शन सेंटर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. अब आप घर बैठे ही अपने वाहन के लिए FASTag खरीद सकते हैं.

अगर आप PhonePe App के माध्यम से FASTag ऑर्डर करते है, तो यह FASTag आपके रजिस्टर्ड पते पर डिलीवर कर दिया जाएगा. 

ग्राहकों से FASTag के लिए कोई डिलीवरी चार्ज भी नहीं वसूल किया जाएगा. FASTag की डिलीवरी आपके रजिस्टर्ड पते पर एकदम फ्री में की जाएगी. 

यह भी पढ़िए: Weather Update: गर्म हवाओं से मिलेगी राहत, इन इलाकों में हो सकती है भारी बारिश

अन्य बैंकों के ग्राहक भी उठा सकते हैं लाभ

PhonePe App से FASTag ऑर्डर करने के लिए यह जरूरी नहीं है कि आप ICICI बैंक के ग्राहक हों. अगर आप किसी अन्य बैंक के ग्राहक हैं, तब भी आप घर PhonePe App से FASTag ऑर्डर कर सकते हैं.

आप UPI पेमेंट ऑप्शन के माध्यम से PhonePe App से FASTag ऑर्डर कर सकते हैं. 

FASTag का इस्तेमाल हुआ अनिवार्य

देश में 15 फरवरी, 2021 से सभी वाहन चालकों के लिए FASTag अनिवार्य कर दिया गया है.

अगर आप बिना FASTag के किसी टोल प्लाजा से गुजरते हैं, तो आपको दोगुना टोल शुल्क अदा करना पड़ेगा.

आप किसी भी सरकारी अथवा प्राइवेट बैंक से ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन FASTag खरीद सकते हैं.

आप टोल प्लाजा के करीब लगे FASTag बूथ से भी अपने वाहन के लिए FASTag प्राप्त कर सकते हैं. 

यह भी पढ़िए: PM kisan Yojana: आज जारी हो सकती है आठवीं किस्त, जानिए कैसे चेक करें किस्त का Status

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़