नई दिल्ली: Teachers Day Quotes Messages: 5 सितंबर, 2024 को टीचर्स डे है. इस दिन छात्र अपने गुरुजनों को हैपी टीचर्स डे तो बोलते ही हैं, लेकिन उनके दिन को खास बनाने के लिए कुछ विशेष संदेश भी भेज सकते हैं. इससे टीचर्स उन बच्चों को जीवनभर याद रखेंगे, जिन्होंने उनका आभार व्यक्त किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मां देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा,
लेकिन शिक्षक सिखाता है जीना.
Happy Teachers Day !


गुरु तेरे उपकार का कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाखों कीमती धन भला, शिक्षक हैं मेरे अनमोल.
Happy Teachers Day !


गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु,गुरु: देवो महेश्वरा
 गुरु साक्षात परम ब्रह्मा, तस्मै श्री गुरुवे नम.
Happy Teachers Day !


मेरे जैसे शून्य को 'शून्य'
का ज्ञान बताया।
हर अंक के साथ 'शून्य'
जुड़ने का महत्व समझाया.
Happy Teachers Day !


गुरु आपके उपकार का कैसे चुकाऊं मैं मोल, 
लाख कीमती धन भला गुरु हैं मेरा अनमोल.
Happy Teachers Day !


साक्षर हमें बनाते हैं, जीवन क्या है समझाते हैं,
 जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढ़ाते हैं,
ऐसे महान व्यक्ति ही शिक्षक कहलाते हैं, 
Happy Teachers Day !


शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार, 
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय है प्यार.
Happy Teachers Day !



हे गुरू, 
डूबते को चाहिए था सहारा तिनके का सहारा दे दिया आपने, 
जब-जब खोया टूट कर धीरज, 
आपने ही उबारा हर मुसीबत से हे गुरू. 
Happy Teachers Day !



हमें दिया ज्ञान का भंडार, 
भविष्य के लिए किया तैयार हमें,
उन गुरुओं के सदा रहेंगे हम आभारी, 
जिन्होंने किया कृतज्ञ अपार हमें.
Happy Teachers Day !


शिक्षक के बिना ज्ञान कहां, 
गुरू के ज्ञान का न कोई आदि न अंत, 
जहां भी गुरू ने दी शिक्षा वहां उठी शिष्टाचार की मूरत.
Happy Teachers Day !


जो बनाए हमें इंसान,
और दे सही-गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
Happy Teachers Day !


हमारे बचपन को लिखना सिखलाते है,
नन्हीं उंगलियों से लिखना सिखलाते है,
भगवान से बड़ा गुरू का दर्जा होता है,
इसलिए वो हमारे शिक्षक कहलाते है.
Happy Teachers Day !


ये भी पढ़ें- जानें सितंबर में कब है इंदिरा और परिवर्तिनी एकादशी, जानिए व्रत पारण और शुभ मुहूर्त


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.