जल्द कर लें यह काम वरना बंद हो जाएगा आपका सिम, दूरसंचार विभाग ने जारी किया अलर्ट

दूरसंचार विभाग ने नौ से ज्यादा सिम कार्ड रखने वाले ग्राहकों के सिम को फिर से सत्यापित करने और सत्यापित न होने की स्थिति में सिम बंद करने का आदेश दिया है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 9, 2021, 02:00 PM IST
  • नौ से अधिक सिम रखने वाले ग्राहकों को फिर से कराना होगा सत्यापन
  • धोखाधड़ी के मामलों को रोकने के लिए उठाया गया कदम
जल्द कर लें यह काम वरना बंद हो जाएगा आपका सिम, दूरसंचार विभाग ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली: दूरसंचार विभाग ने नौ से ज्यादा सिम कार्ड रखने वाले ग्राहकों के सिम को फिर से सत्यापित करने और सत्यापित न होने की स्थिति में सिम बंद करने का आदेश दिया है. 

सिम का फिर से कराना होगा सत्यापन

जम्मू-कश्मीर और असम समेत पूर्वोत्तर के लिए यह संख्या छह सिम कार्ड की है. 

दूरसंचार विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार ग्राहकों के पास अनुमति से अधिक सिम कार्ड पाए जाने की स्थिति में उन्हें अपनी मर्जी का सिम चालू रखने और शेष को बंद करने का विकल्प दिया जाएगा. 

विभाग ने कहा, "विभाग द्वारा किये गए विश्लेषण के दौरान यदि किसी ग्राहक के पास सभी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों के सिम कार्ड निर्धारित संख्या से अधिक पाए जाते है तो सभी सिम का फिर से सत्यापन किया जाएगा." 

धोखाधड़ी के मामलों को रोकने के लिए उठाया गया कदम

दूरसंचार विभाग ने यह कदम दरअसल वित्तीय अपराधों, आपत्तिजनक कॉल, स्वचालित कॉल और धोखाधड़ी गतिविधियों की घटनाओं की जांच करने को लेकर उठाया है. 

विभाग ने दूरसंचार कंपनियों से उन सभी मोबाइल नंबर को डेटाबेस से हटाने के लिए कहा है जो नियम के अनुसार उपयोग में नहीं हैं. 

यह भी पढ़िए: ये दो दिन दिल्ली में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने जताया पूर्वानुमान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़