इन रूट पर चलने वाली ये ट्रेनें हैं 3 महीने के लिए कैंसल, चेक करें गाड़ियों की पूरी लिस्ट

सर्दियों के सीजन की भी शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में देखने को मिलता है कि कोहरे की वजह से कई बार ट्रेनों को या तो कैंसल करना पड़ता है, या उनका रूट और टाइमिंग में बदलाव होता है या फिर उनके फेरे घटाए जाते हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 23, 2022, 08:33 AM IST
  • इन रूट पर चलने वाली ये ट्रेनें हैं 3 महीने के लिए कैंसल
  • चेक करें ठंड में न चलने वाली गाड़ियों की पूरी लिस्ट
इन रूट पर चलने वाली ये ट्रेनें हैं 3 महीने के लिए कैंसल, चेक करें गाड़ियों की पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: भारत के अधिकतर लोग लंबी दूरी की यात्रा के लिए ट्रेनों पर निर्भर होते हैं. ऐसे में अगर ट्रेनें कैंसल हो जाएं या इनकी टाइमिंग बदल दी जाए तो डेली यात्रा करने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सर्दियों के सीजन की भी शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में देखने को मिलता है कि कोहरे की वजह से कई बार ट्रेनों को या तो कैंसल करना पड़ता है, या उनका रूट और टाइमिंग में बदलाव होता है या फिर उनके फेरे घटाए जाते हैं. 

इस बार भी रेलवे ने कई ट्रेनों को किया है कैंसल

सर्दियों की शुरूआत होते ही ट्रेन से यात्रा करने वाले पैसेंजर्स की मुसीबतें बढ़ गई हैं. कोहरे और धुंध को देखते हुए रेलवे ने कई रूट्स पर ट्रेनों को तीन महीने के लिए कैंसिल कर दिया है. वहीं रेलवे ने कुछ ट्रेनों के ऑपरेशन के दिनों में कमी की गई है. ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने बताया कि सर्दी के मौसम में कोहरे की वजह से 12 ट्रेनों को रद्द (किया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों के फेरे में भी कमी की गई है.

रेलवे ने किया ट्वीट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि कोहरे के कारण संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के उद्देशय से दिनांक 01.12.2022 से 28.02.2023 तक पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से खुलने/पहुंचने या गुजरने वाली कुछ और ट्रेनों का परिचालन रद्द तथा परिचालन के दिनों में कमी की गई है.

इन ट्रेनों को किया गया है कैंसल

1. गाड़ी संख्या - 14524 - अम्बाला छावनी-बरौनी - मंगलवार, शनिवार. (3 दिसंबर से 28 फरवरी तक कैंसिल)
2. गाड़ी संख्या - 14523 - बरौनी - अम्बाला छावनी - सोमवार, गुरुवार (5 दिसंबर से 2 मार्च तक कैंसिल)
3. गाड़ी संख्या - 14006 - आनंद विहार टर्मिनल - सीतामढ़ी - डेली - (1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कैंसिल)
4. गाड़ी संख्या - 14005 - सीतामढ़ी - आनंद विहार टर्मिनल - डेली - (3 दिसंबर से 2 मार्च तक कैंसिल)
5. गाड़ी संख्या - 14674 - अमृतसर - जयनगर - मंगल, गुरु, शुक्र, शनि (1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कैंसिल)
6. गाड़ी संख्या - 14673 - जयनगर - अमृतसर - सोम, बुध, गुरु, शनि (3 दिसंबर से 2 मार्च तक कैंसिल)
7. गाड़ी संख्या - 15903 - डिब्रुगढ़ - चंडीगढ़ - सोमवार, शुक्रवार (2 दिसंबर से 27 फरवरी तक कैंसिल)
8. गाड़ी संख्या - 15904 - चंडीगढ़ - डिब्रूगढ़ - बुधवार, रविवार (4 दिसंबर से 1 मार्च तक कैंसिल)
9 .गाड़ी संख्या 15621 - कामाख्या - आनंद विहार टर्मिनल - गुरुवार (1 दिसंबर से 23 फरवरी तक कैंसिल)
10.गाड़ी संख्या 15622  - आनंद विहार टर्मिनल - कामाख्या - शुक्रवार (2 दिसंबर से 24 फरवरी तक कैंसिल)
11. गाड़ी संख्या 14617 - बनमनखी - अमृतसर - डेली - (3 दिसंबर से 2 मार्च तक कैंसिल)
12. गाड़ी संख्या 14618 - अमृतसर - बनमनखी - अमृतसर - डेली (1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कैंसिल)

इन गाड़ियों के फेरों में आई कमी

ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने बताया कि ट्रेनों को कैंसिल करने के अलावा कुछ गाड़ियों की फेरी में भी कमी गई है. इसमें गाड़ी संख्या 12505 कामाख्या- आनंद विहार टर्मिनल, 12506 आनंद विहार टर्मिनल - कामाख्या, 12523 न्यू जलपाईगुड़ी - नई दिल्ली, 12524 नई दिल्ली - न्यू जलपाईगुड़ी शामिल है.

यह भी पढ़ें: बच्चों का Aadhaar card बनवाते वक्त रखें इन बातों का खास ध्यान, UIDAI ने जारी किया अपडेट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़