नई दिल्ली: रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसल कर दिया है तो कुछ ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है. जिससे ट्रेन यात्रियों को परेशानियां उठानी पड़ रही है लेकिन यह खबर आपको ट्रेन से जुड़ी सारी जानकारी समझने में मदद करेगा. रेलवे ने यह फैसला पिलखानी-सरसावा और सरसावा-कालानौर स्टेशनों के बीट बनने वाले दो सब-वे की वजह से किया है. इससे सबसे ज्यादा परेशानी सहारनपुर-अंबाला रेल ट्रेक पर यात्रा करने वालों को होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैंसल की गई ट्रेनें
22 दिसंबर को ट्रेन संख्या 64502 अंबाला-सहारनपुर पैसेंजर.
22 दिसंबर को ट्रेन संख्या 12063 हरिद्वार-ऊना हिमाचल लिंक एक्सप्रेस.
23 दिसंबर को ट्रेन संख्या 12064 ऊना हिमाचल-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस.


यूपी सरकार के आसान किस्त योजना के तहत लगाया गया कैंप, लिंक पर क्लिक कर जाने खबर.


ये ट्रेनें जिनके कैंसल होने की संभावना है
22 दिसंबर को ट्रेन संख्या 54541 मेरठ सिटी-अंबाला व सहारनपुर-अंबाला के बीच आंशिक रूप से कैंसल.
22 दिसंबर को ट्रेन संख्या 54540 अंबाला-निजामुद्दीन ट्रेन अंबाला-सहारनपुर के बीच कैंसल रहेगी.
21 व 22 दिसंबर को ट्रेन संख्या 54304 कालका-दिल्ली जंक्शन ट्रेन अंबाला-दिल्ली जंक्शन के बीच कैंसल.
21 दिसंबर को ट्रेन संख्या 15011 लखनऊ जंक्शन (एनई)-चंडीगढ़ ट्रेन सहारनपुर-चंडीगढ़ के बीच कैंसल रहेगी.
22 दिसंबर को ट्रेन संख्या 15012 चंडीगढ़-लखनऊ ट्रेन चंडीगढ़-सहारनपुर के बीच कैंसल रहेगी.
22 दिसंबर को ट्रेन संख्या 54539 निजामुद्दीन-अंबाला ट्रेन सहारनपुर-अंबाला के बीच कैंसल रहेगी.
22 दिसंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 64513 सहारनपुर-नंगलडैम ट्रेन सहारनपुर-अंबाला के बीच कैंसल रहेगी.
22 दिसंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 12054/12053 अमृतसर-हरिद्वार-अमृतसर जन शताब्दी एक्सप्रेस अंबाला-हरिद्वार-अंबाला के बीच कैंसल रहेगी.
22 दिसंबर को चलने वाली 14712/14711 श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस अंबाला-हरिद्वार-अंबाला के बीच कैंसल रहेगी.


जानिए किसके आदेश से बंद की जाती है इंटरनेट सेवाएं,लिंक पर क्लिक कर जाने खबर.


ट्रेनें जिनके रूट में परिवर्तन किया गया
21 दिसंबर को ट्रेन संख्या 14617 सहरसा-अमृतसर जन सेवा एक्सप्रेस मुरादाबाद-हापुड़-दिल्ली जंक्शन-पानीपत-अंबाला के रास्ते चलेगी.
22 दिसंबर को ट्रेन संख्या 14618 अमृतसर-सहरसा जन सेवा एक्सप्रेस अंबाला-पानीपत-दिल्ली जंक्शन-हापुड़-मुरादाबाद के रास्ते चलेगी.
21 दिसंबर को ट्रेन संख्या 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस मुरादाबाद-हापुड़-दिल्ली जंक्शन-पानीपत-अंबाला के रास्ते चलेगी.
20 दिसंबर को 5903 डिब्रुगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस मुरादाबाद-हापुड़-दिल्ली जंक्शन-पानीपत-अंबाला के रास्ते चलेगी.
22 दिसंबर को ट्रेन संख्या 22552 जलंधर सिटी-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस अंबाला-पानीपत-दिल्ली जंक्शन-हापुड़-मुरादाबाद के रास्ते चलेगी.
22 दिसंबर को ट्रेन संख्या 54531 अंबाला-कालका पैसेंजर शाम 6:30 बजे की जगह शाम 7 बजे चलेगी.