Trending Quiz: क्या था दिल्ली का पहला और सबसे पुराना नाम? दिमाग को बूस्ट कर देंगे ये 10 जनरल नॉलेज के सवाल

General Knowledge Question: सरकारी नौकरी हो, प्राइवेट नौकरी हो या फिर स्कूल-कॉलेज की परीक्षा हर जगह आपकी जनरल नॉलेज को परखा जाता है. कॉम्पिटिशन के सिलेबस में कुछ ऐसे प्रशन होते हैं, जिन्हें पढ़कर आप अपनी नॉलेज में इजाफा कर सकेत हैं.

Written by - Ansh Raj | Last Updated : Jul 16, 2024, 10:37 AM IST
Trending Quiz: क्या था दिल्ली का पहला और सबसे पुराना नाम? दिमाग को बूस्ट कर देंगे ये 10 जनरल नॉलेज के सवाल

General Knowledge Trending Quiz: सरकारी नौकरी हो, प्राइवेट नौकरी हो या फिर स्कूल-कॉलेज की परीक्षा हर जगह आपकी जनरल नॉलेज को परखा जाता है. कॉम्पिटिशन के सिलेबस में कुछ ऐसे प्रशन होते हैं, जिन्हें पढ़कर आप अपनी नॉलेज में इजाफा कर सकेत हैं. इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हम इस आर्टिकल में आपके लिए कुछ ऐसे प्रशन लेकर आए हैं, जिसको पढ़कर आप अपनी नॉलेज को मजबूत कर सकते हैं. इस प्रशन को अंग्रेजी में क्विज कहते हैं.  क्विज के प्रश्नों की खास बात ये होती है, इसके उत्तर अतरंगी होते हैं. हम आज आपसे ऐसे ही कुछ सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपकी नॉलेज में इजाफा करेंगे. 

1-सवाल- देश की राजधानी दिल्ली का पहला नाम क्या था?
दिल्ली का  इतिहास महाभारत के जितना ही पुराना है. इस शहर को इंद्रप्रस्थ के नाम से जाना जाता था, जहां कभी पांडव रहे थे.

2-सवाल- भारत के पहले मुख्य न्यायाधीश (CJI) कौन थे?
जवाब- भारत के पहले मुख्य न्यायाधीश (CJI) हरिलाल जे कनिया थे, जो कि 4 अगस्त, 1947 से लेकर 26 जनवरी,1950 तक देश के मुख्य न्यायाधीश रहे थे.

3-सवाल  - किस जीव का खून हरे रंग का होता है?
जवाब - गिरगिट वो जीव है, जिसका खून हरे रंग को होता है.

4-सवाल- कौनसा ऐसा देश है, जहां सोने का पहाड़ है?
जवाब - कांगों एक ऐसा देश है, जहां सोने का पहाड़ है.

5- सवाल- सवाल-किस फल के बीज खाने से इंसान की मौत हो जाती है?
जवाब - सेब के बीज में जहर पाया जाता है, शोध की जानकारी के मुताबिक 80 से 500 बीज खाने से मनुष्य की मौत हो जाती है.

6- सवाल- किस देश ने गांधी जी का चश्मा ख़रीदा था?
जवाब - अमेरिका के एक कलेक्टर गांधी जी का चश्मा 2.55 करोड़ रुपये में खरीदा था.

7- सवाल- किस जीव के पास 3 दिल होते हैं?
जवाब - ऑक्टोपस (Octopus) के पास 3 दिल होते हैं.

8- सवाल- सबसे अधिक सोने का उत्पादन करने वाला देश कौनसा है?
जवाब - पूरी दुनिया में सोने का सबसे अधिक उत्पादन चीन (China) द्वारा किया जाता है.

Disclamer
ये सभी जानकारी इंटरनेट से ली गई है, ZeeBharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़