UGC NET 2022 Exam: घंटों इंतजार के बाद केंद्र से बिना परीक्षा दिए लौटे, क्या दोबारा मिलेगा मौका?
UGC NET 2022 Exam: राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के पहले दिन शनिवार को देश भर के विभिन्न केंद्रों से तकनीकी गड़बड़ी की खबरें मिलीं और कई परीक्षार्थियों ने सोशल मीडिया पर आपबीती सुनाई. इस कारण परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
नई दिल्लीः UGC NET 2022 Exam: राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के पहले दिन शनिवार को देश भर के विभिन्न केंद्रों से तकनीकी गड़बड़ी की खबरें मिलीं और कई परीक्षार्थियों ने सोशल मीडिया पर आपबीती सुनाई. इस कारण परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
'दो घंटे करना पड़ा इंतजार'
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के अधिकारियों के अनुसार, जिन केंद्रों में सर्वर की समस्या आई है, वहां परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को एक और मौका दिया जाएगा. एक परीक्षार्थी कबल्यापति मिश्रा ने ट्वीट किया, ‘परीक्षा का बेहद गैर-जिम्मेदाराना प्रबंधन... दिसंबर 2021 और जून 2022 के विलय चक्र में यूजीसी नेट की पहली पाली के पहले दिन उम्मीदवारों को सर्वर शुरू होने के लिए दो घंटे की लंबी प्रतीक्षा (सुबह नौ बजे के बजाय परीक्षा 11 बजे शुरू हुई) करनी पड़ी.’
'तीन घंटे रुकने के बाद लौटे'
एक अन्य परीक्षार्थी अरहाम अली खान ने ट्वीट किया, ‘नेट/जेआरएफ की आज होने वाली परीक्षा एनटीए के सर्वर में कोई गड़बड़ी आ जाने के कारण आयोजित नहीं हो पाई. छात्रों को नोएडा के सेक्टर 62 स्थित जेएसएस संस्थान में तीन घंटे इंतजार करना पड़ा और इसके बाद वे वहां से चले गए. यह पुन: कब आयोजित होगी?’
जिन राज्यों से ये शिकायतें मिली हैं, उनमें ओडिशा, बिहार, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश शामिल हैं.
गड़बड़ी के कारणों की हो रही जांच
एनटीए अधिकारियों ने कहा कि वे गड़बड़ी के कारणों की जांच कर रहे हैं. एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘जिन केंद्रों में तकनीकी गड़बड़ी आई, उनके प्रत्याशियों को परीक्षा में बैठने का एक और मौका मिलेगा. हम गड़बड़ी के कारणों की भी जांच कर रहे हैं.’
बता दें कि देशभर में यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक, दिसंबर 2021 और जून 2022 की परीक्षा जुलाई 9, 11 व 12 और अगस्त 12, 13 व 14 को आयोजित होगी. इस परीक्षा में दो पेपर होंगे.
यह भी पढ़िएः Weather Forecast: इस राज्य में रविवार तक होगी बेहद भारी बारिश, IMD ने दी चेतावनी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.