नई दिल्लीः Aadhaar Card Update: आधार कार्ड किसी भी भारतीय नागरिक के लिए एक महत्वपूर्ण पहचान पत्र है. आधार के माध्यम से आप घर बैठे कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. अगर आपके आधार में कोई गलती है तो उसे ऑनलाइन ठीक किया जा सकता है. या आधार सेंटर जाकर इसे अपडेट कराया जा सकता है.
हर जरूरी काम के लिए आधार कार्ड जरूरी
चूंकि आज हर जरूरी कार्य के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है. ऐसे में आपके आधार कार्ड की छोटी सी गलती भी भविष्य में आपको भारी पड़ सकती है. इसलिए अगर आधार में कोई अपडेट करना हो तो या तो यूआईडीएआई की वेबसाइट पर विजिट करें या आधार सेंटर जाएं.
अगर आपको अंग्रेजी नहीं आती है तो आप इसे स्थानीय भाषा में भी अपडेट करा सकते हैं. यूआईडीएआई आधार कार्डधारकों को इसकी सुविधा उपलब्ध कराती है.
इस तरह अपडेट करें अपना आधार
सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद आधार सर्विस सेक्शन में सेल्फ सर्विस अपडेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें. जांच के बाद कैप्चा सिक्यॉरिटी कोड डालें.
अन्य जानकारियां दर्ज कर जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें. इसके बाद नया पेज खुल जाएगा. यहां पर आपको अपडेट डेटा बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद रीजनल लैंग्वेज का चयन कर अपनी डिटेल अपडेट करें.
इसके बाद फिर आपको ओटीपी मिलेगा. इसे दर्ज करें. इधर आपको प्रोसीट बटन पर टैब करें. इसके लिए आपको 50 रुपये की फीस देनी होगी.
कोई भी जानकारी की जा सकती है अपडेट
आप कोई भी जानकारी अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए सिर्फ आपके मोबाइल नंबर और आधार नंबर की जरूरत होगी. आप नजदीकी यूआईडीएआई सेंटर पर जाकर भी आधार अपडेट करा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- अगर जिंदगी से हैं निराश तो इन उपायों से मिल सकती है मदद
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.