लखनऊः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने (UP Board) ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव कर दिया है. संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार ये परीक्षाएं अब 8 मई को आयोजित होंगीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके पहले जब परीक्षा की समय सारिणी जो कि 10 फरवरी को घोषित की गई थी उसके मुताबिक परीक्षा 24 अप्रैल से होनी थी. बताया गया है कि पंचायत चुनाव के कारण शासन ने परीक्षाओं की समय सारिणी बदल दी है.


हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं अब एक साथ 8 मई शनिवार से शुरू होंगी. 10वीं की परीक्षा 12 दिन (Working Days) में सम्पन्न होकर 25 मई को समाप्त होगी.


इसी प्रकार 12वीं की परीक्षा 15 दिनों (Working Days) में सम्पन्न होकर 28 मई को समाप्त होगी.


पंचायत चुनाव के कारण देरी


उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल से 12 मई तक होना था, लेकिन पंचायत चुनाव को देखते हुए परीक्षाओं को कुछ अरसे के लिए स्थगित कर दिया गया था.


माध्यमिक शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार आठ मई से परीक्षा शुरू कराने का प्रस्ताव रखा गया.परिक्षाओं को मई में ही संपन्न कराकर जून के अंत तक परिणाम घोषित कराने की योजना बनी.



परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र सहित अन्य व्यवस्थाएं पहले से ही तैयार है.अब सीएम योगी आदित्यनाथ की अंतिम मुहर लगा दी है.


यह भी पढ़िए: EPFO: PF खातों में हो रही धांधली को लेकर EPFO ने उठाया बड़ा कदम, अब कार्यालय से ही होंगे ये काम


इतने परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
बोर्ड परीक्षा 2021 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 56,03,813 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. परीक्षा में हाइस्कूल में 29,94,312 और इंटरमीडिएट में 26,09,501 परीक्षार्थी शामिल होंगे.


परीक्षा में 31,47,793 छात्र और 24,56,020 छात्राएं पंजीकृत हैं. हाईस्कूल परीक्षा में 16,74,022 छात्र  एवं 3,20,290 छात्राएं पंजीकृत हैं. इंटरमीडिएट परीक्षा में 14,73,771 छात्र एवं 11,35,730 छात्राएं कुल मिलाकर 26,09,501 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.


10वीं की परीक्षा का नया टाइम टेबल
08 मई- हिंदी, प्रारंभिक हिंदी


10 मई- पालि, अरबी, फारसी
दूसरी पाली- संगीत गायन


11 मई- गृह विज्ञान


12 मई- चित्रकला, रंजन कला


13 मई- संस्कृत
दूसरी पाली- संगीत वादन


17 मई- अंग्रेजी


18 मई- वाणिज्य
दूसरी पाली- सिलाई


19 मई- सामाजिक विज्ञान


20 मई- कृषि
दूसरी पाली- मानव विज्ञान, रिटेल आदि


22 मई- विज्ञान


24 मई गुजराती, उर्दू, पंजाबी, बंगला, मराठी आदि


25 मई- गणित


यह भी पढ़िए: वे पांच सरकारी App जिनके इस्तेमाल से आसान हो जाएगी आपकी जिंदगी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.