लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लोक सेवा आयोग (UPPSC) की तरफ से भर्तियां निकाली गई है. यह भर्तियां सहायक वन संरक्षक और क्षेत्रीय वन अधिकारी के लिए आवेदन मांगे गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शैक्षणिक योग्यता
विभाग में आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास भारत सरकार द्वारा किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री मांगी गई है.


आयु सीमा
इस वेकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 21 साल और अधिकतम आयु सीमा 40 साल निर्धारित की गई है.


तारीख
विभाग ने वेकेंसी पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 अप्रैल 2020 से शुरू की है. वहीं इस वेकेंसी पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 मई 2020 तय की गई है. इसके अलावा इस वेकेंसी के तहत फीस जमा करने की आखिरी तारीख 21 मई 2020 तय की गई है. 


UP सरकार ने उठाए जॉब के लिए विशेष कदम, लिंक पर क्लिक कर जानें पूरी खबर.


आवेदन शुल्क
आवेदन के लिए सामान्य व OBC वर्गों के आवेदक को 125 रुपए का भुगतान करना है. इसके अलावा आरक्षित वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 65 रुपए और हैंडीकैप्ट के लिए 25 रुपए है. 


सैलेरी
इस वेकेंसी में सैलरी सातवें वेतन आयोग के तहत दी जाएगी. क्षेत्रीय वन अधिकारी को प्रति माह लेवल 10 के हिसाब से 15,600 रुपए से लेकर 39100 रुपए तक सैलरी प्रतिमाह दी जाएगी. इसके अलावा सहायक वन अधिकारी को प्रतिमाह लेवल 8 के तहत 9300 रुपए से लेकर 34800 रुपए तक सैलरी मिलेगी. 


चयनित प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में बुलाया जाएगा.


जॉब से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
http://uppsc.up.nic.in