कृषि-क्रांति: कैसै उगाए प्याज की हेल्दी नर्सरी ?

भारत में रबी और ख़रीफ दोनो सीजन मे प्याज उगाया जा सकता है. चूंकि ये एक नगदी फ़सल है तो आप इसकी खेती कर फायदे में रह सकते हैं. अभी अक्टूबर में इसकी नर्सरी तैयार करने का सबसे उपयुक्त समय है. आगे 15 नवंबर से रबी प्याज की रोपाई शुरू हो जाएगी. उत्तर भारत में बड़े पैमाने पर रबी प्याज की खेती होती है. अच्छी क्वालिटी की बंपर उपज लेने के लिए इसकी नर्सरी पर ख़ासा ध्यान देना ज़रूरी है.

  • Zee Media Bureau
  • Oct 17, 2019, 09:48 AM IST

भारत में रबी और ख़रीफ दोनो सीजन मे प्याज उगाया जा सकता है. चूंकि ये एक नगदी फ़सल है तो आप इसकी खेती कर फायदे में रह सकते हैं. अभी अक्टूबर में इसकी नर्सरी तैयार करने का सबसे उपयुक्त समय है. आगे 15 नवंबर से रबी प्याज की रोपाई शुरू हो जाएगी. उत्तर भारत में बड़े पैमाने पर रबी प्याज की खेती होती है. अच्छी क्वालिटी की बंपर उपज लेने के लिए इसकी नर्सरी पर ख़ासा ध्यान देना ज़रूरी है.

ट्रेंडिंग विडोज़