चने की कब और कैसे करें सही तकनीक से बुवाई ?

देश में चने की खेती रबी के मौसम में की जाती है. पूरी दुनिया में चने की जितनी पैदावार है उसका 70 प्रतिशत अकेले भारत में ही होता है. अपने देश में चने की खेती लगभग 7.54 मिलियन हेक्टेयर क्षेत्र में की जाती है जिससे 5.75 मिलियन टन उपज प्राप्त होती है. चने को दालों का राजा कहा जाता है. चने की बेसन ,सूखा दाना सब्जी और दाल बनाने में उपयोग होता है. चने की खेती मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और बिहार में की जाती है. भारत में सबसे अधिक चने का क्षेत्रफल और उत्पादन वाला राज्य मध्यप्रदेश है, साथ ही छत्तीसगढ़ के मैदानी जिलो में चने की खेती असिंचित अवस्था में की जाती है, जिसकी बुआई का काम अक्टूबर महीने से शुरू हो जाता है जो अलग अलग क्षेत्रों में नवंबर के अंत तक चलता है.

देश में चने की खेती रबी के मौसम में की जाती है. पूरी दुनिया में चने की जितनी पैदावार है उसका 70 प्रतिशत अकेले भारत में ही होता है. अपने देश में चने की खेती लगभग 7.54 मिलियन हेक्टेयर क्षेत्र में की जाती है जिससे 5.75 मिलियन टन उपज प्राप्त होती है. चने को दालों का राजा कहा जाता है. चने की बेसन ,सूखा दाना सब्जी और दाल बनाने में उपयोग होता है. चने की खेती मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और बिहार में की जाती है. भारत में सबसे अधिक चने का क्षेत्रफल और उत्पादन वाला राज्य मध्यप्रदेश है, साथ ही छत्तीसगढ़ के मैदानी जिलो में चने की खेती असिंचित अवस्था में की जाती है, जिसकी बुआई का काम अक्टूबर महीने से शुरू हो जाता है जो अलग अलग क्षेत्रों में नवंबर के अंत तक चलता है.

ट्रेंडिंग विडोज़