नई दिल्लीः Weather Alert: भले ही उत्तर भारत में सुबह-शाम हल्की ठंड का अहसास होने लगा हो, लेकिन देश के कुछ इलाकों में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग (IMD) ने एक बार फिर भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.
मौसम विभाग ने यह पूर्वानुमान कर्नाटक के लिए जारी किया. इसके मुताबिक, राज्य में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होगी और कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दो दिनों में बेंगलुरु में भी भारी बारिश होगी.
इन इलाकों में भारी बारिश के आसार
आईएमडी ने चामराजनगर, चिक्कमगलुरु, हसन, कोडागु, बेंगलुरु ग्रामीण, चित्रदुर्ग, हसन, शिवमोग्गा, तुमकुरु और मांड्या जिलों में भारी बारिश के आसार जताए. इस बीच दक्षिण कन्नड़, उत्तर कन्नड़, उडुपी, चामराजनगर, कोडागु, शिवमोग्गा, बेलगावी, हावेरी, बागलकोट, कालाबुरागी, कोप्पल और बल्लारी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इस साल बेंगलुरु में 1,706 मिमी की रिकॉर्ड बारिश हुई, जिसने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. साल 2017 में राज्य की राजधानी में 1,696 मिमी बारिश दर्ज की गई थी.
दिल्ली में 17 डिग्री दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान
उधर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के हिसाब से सामान्य से एक डिग्री कम है. मौसम विभाग ने कहा कि अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं.
शनिवार तक दिल्ली की हवा बहुत खराब होने की आशंका
दिल्ली में लगातार चौथे दिन वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई और मौसम पूर्वानुमान एजेंसियों ने कहा कि यह शनिवार तक ‘बहुत खराब’ श्रेणी में जा सकती है. 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शाम चार बजे 228 दर्ज किया गया. शहर में 35 मौसम निगरानी केंद्रों में से कम से कम छह ने वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई.
यह भी पढ़िएः DU UG Admission List 2022: डीयू ने स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए जारी की पहली लिस्ट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.