Weather Forecast: इस दिन दिल्ली में होगी बारिश, धुल जाएगा वायु प्रदूषण

आईएमडी के अनुसार, शुक्रवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 11 और 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 4, 2021, 11:16 AM IST
  • जानिए दिल्ली में कब होगी बारिश
  • पहाड़ी इलाकों में होगी बर्फबारी
Weather Forecast: इस दिन दिल्ली में होगी बारिश, धुल जाएगा वायु प्रदूषण

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में शनिवार की सुबह कोहरा छाया रहा और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 6 दिसंबर को बारिश की संभावना व्यक्त की है, जिससे प्रदूषक तत्वों को हटाने में मदद मिलेगी. इस बारिश के कारण हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी से 'खराब' श्रेणी में पहुंच जाएगी.

आईएमडी के अनुसार, दिन का न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 11 और 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

अब भी बेहद खराब है दिल्ली की हवा
सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 97 फीसदी दर्ज की गई. वायु गुणवत्ता के मोर्चे पर, दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह नौ बजे शुक्रवार के एक्यूआई से उसी समय 353 से 18 अंक ऊपर रहा. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, सुबह 9 बजे हवा में पीएम 2.5 और पीएम 10 प्रदूषकों का स्तर क्रमश: 189 और 291 दर्ज किया गया.

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 को 'मध्यम', 201 और 300 को 'खराब', 301 और 400 के बीच 'खराब' और फिर 401 और 500 के बीच को 'बेहद खराब' माना जाता है.

बारिश के बाद कम होगा प्रदूषण
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत आने वाली दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के अनुसार, 4 और 5 दिसंबर को हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रहने की संभावना है. 5 दिसंबर से हवाएं अपेक्षाकृत तेज होने की संभावना है, 6 दिसंबर को बारिश की संभावना के साथ, दोनों ही प्रदूषकों के कम होने की संभावना है.

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो रही है. वहीं मैदानी इलाकों में बारिश के आसार हैं. 

वहीं, शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम 21.9 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 ज्यादा 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़िएः Atal Pension Yojana: सिर्फ 752 रुपये जमा करने पर मिलेगी 10 हजार की पेंशन, बस करना होगा ये काम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़