Weather Update: दिल्ली में इस दिन हो सकती है बारिश, IMD ने मौसम को लेकर दिया अलर्ट

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी.

Written by - Akash Singh | Last Updated : Mar 15, 2023, 08:48 PM IST
  • जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल
  • मौसम विभाग ने दिया अलर्ट
Weather Update: दिल्ली में इस दिन हो सकती है बारिश, IMD ने मौसम को लेकर दिया अलर्ट

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. 

दिल्ली में बारिश की आशंका
आईएमडी ने अगले कुछ दिनों के दौरान बादल छाए रहने और हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान जताया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को पिछले 24 घंटों का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 213 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. 

गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में शाम साढ़े पांच बजे सापेक्षिक आर्द्रता 27 फीसदी दर्ज की गई. 

ये भी पढ़ेंः मां को पीटकर किया बेहोश फिर 16 साल की लड़की से 6 लोगों ने किया गैंगरेप

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 202 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 86 फीसदी दर्ज की गई. ‘सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च’ (सफर) के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार सुबह नौ बजे दिल्ली का एक्यूआई 150 यानी ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया था. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़