नई दिल्ली: देशभर में बीते कई दिनों से कई इलाकों में भारी बारिश के बाद अब मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग ने देश की राजधानी दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम, इस बारे में विस्तार से जानकारी दी है.
दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह आसमान साफ रहा और न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से तीन डिग्री कम सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 89 प्रतिशत रहा.
मौसम विभाग ने आसमान मुख्यत: साफ रहने का अनुमान जताया है. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से दो डिग्री कम आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली में ऐसा रहा प्रदूषण स्तर
शहर में रविवार को वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गयी. वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 244 रहा. पड़ोसी फरीदाबाद में एक्यूआई 258, गुरुग्राम में 216, गाजियाबाद में 238 और नोएडा में 218 यानी ‘खराब’ श्रेणी में रहा. गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है.
यह भी पढ़िए: PM Kisan Yojana: बड़ी खबर! इस तारीख से पहले खाते में नहीं आएगी 11वीं किस्त, जानिए कारण
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.