क्या गरीबों को मुफ्त राशन सितंबर के बाद भी मिलता रहेगा? खाद्य सचिव ने दी अहम जानकारी

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना मार्च, 2020 में शुरू की गई थी. इसके तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) में शामिल लगभग 80 करोड़ लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति प्रति माह पांच किलो खाद्यान्न मुफ्त दिया जा रहा है. इस योजना को कई बार बढ़ाया जा चुका है और अब यह 30 सितंबर तक वैध है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 19, 2022, 04:17 PM IST
  • करीब 80 करोड़ लोगों को दिया जा रहा मुफ्त राशन
  • लॉकडाउन के दौरान गरीब परिवारों को मिली थी मदद
क्या गरीबों को मुफ्त राशन सितंबर के बाद भी मिलता रहेगा? खाद्य सचिव ने दी अहम जानकारी

नई दिल्लीः सरकार गरीबों को मुफ्त राशन देने की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) को 30 सितंबर से आगे बढ़ाने के बारे में जल्द फैसला करेगी. खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने सोमवार को यह जानकारी दी. 

करीब 80 करोड़ लोगों को दिया जा रहा मुफ्त राशन
हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि इस संबंध में फैसला कब तक किया जाएगा. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना मार्च, 2020 में शुरू की गई थी. इसके तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) में शामिल लगभग 80 करोड़ लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति प्रति माह पांच किलो खाद्यान्न मुफ्त दिया जा रहा है. 

लॉकडाउन के दौरान गरीब परिवारों को मिली थी मदद
इससे गरीब परिवारों को कोविड-19 महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन के दौरान काफी मदद मिली थी. यह एनएफएसए के तहत सामान्य आवंटन से अधिक है. इस योजना को कई बार बढ़ाया जा चुका है और अब यह 30 सितंबर तक वैध है. 

'सरकार को करना है फैसला'
पीएमजीकेएवाई योजना को आगे बढ़ाने के बारे में पूछने पर पांडेय ने संवाददाताओं से कहा, ‘सरकार को फैसला करना है.’ सचिव ने कहा, ‘ये बड़े सरकारी फैसले हैं. सरकार इस पर फैसला करेगी.’ 

वह रोलर फ्लोर मिलर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की वार्षिक आम बैठक के मौके पर बोल रहे थे. सरकार ने मार्च में पीएमजीकेएवाई योजना को और छह महीने यानी सितंबर, 2022 तक बढ़ा दिया था. 

इस योजना पर खर्च हो चुके हैं करोड़ों
सरकार ने इस योजना पर मार्च तक लगभग 2.60 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं और सितंबर, 2022 तक 80,000 करोड़ रुपये और खर्च किए जाएंगे. इससे पीएमजीकेएवाई के तहत कुल खर्च लगभग 3.40 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा. इस योजना में लगभग 80 करोड़ लाभार्थी शामिल हैं.

यह भी पढ़िएः इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ भड़के स्टूडेंट्स, एक छात्र ने की आत्मदाह की कोशिश

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़