नई दिल्ली:  लंबे समय से महंगाई से जूझ रही आम जनता को अब बढ़ी हुई कीमतों के मोर्चे पर थोड़ी राहत मिलती हुई दिखाई दे रही है. मानसून सीजन की शुरुआत के साथ ही जुलाई के महीने में महंगाई की दर में कमी देखने को मिली है. सबसे ज्यादा रहात खाने-पीने के सामानों के कीमतों पर मिली है. जुलाई के महीने में थोक महंगाई दर में कमी देखने को मिली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितनी घटी महंगाई


खाद्य वस्तुओं और विनिर्मित उत्पादों की कीमतों में नरमी से थोक कीमतों पर आधारित महंगाई दर जुलाई में घटकर 13.93 प्रतिशत पर आ गई है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह खाने पीने की वस्तुओं की कीमतों का घटना और तैयार उत्पादों के दामों का घटना है. बता दें कि, अगर जून महीने के आंकड़ों की बात की जाय तो जून में थोक महंगाई की दर 15.18 फीसदी थी. यानी जून के आंकड़ों से जुलाई की तुलना की जाए तो महंगाई में 1.25 फीसदी की कमी आई है. वहीं अगर मई महीने की बात की जाय तो उस महीने थोक महंगाई की दर 15.88 फीसदी की रिकॉर्ड ऊंचाई पर थी. 


लगातार दूसरे महीने घटी थोक महंगाई


बता दें कि, थोक महंगाई की दर में लगातार दूसरे महीने कमी देखने को मिली है. पिछले साल जुलाई के आंकड़ों की बात की जाय तो थोक महंगाई दर 11.57 फीसदी पर थी.  इससे पहले पिछले साल अप्रैल से लगातार 16वें महीने में यह दोहरे अंकों में थी. जुलाई में थोक महंगाई के अलावा खाने-पीने के सामानों के दाम भी सस्ते हुए हैं. 


कितनी गिरी खाने-पीने की वस्तुओं की महंगाई


जुलाई के महीने में खाने-पीने की वस्तुओं के मोर्चे पर भी जनता को बड़ी राहत मिली है. जुलाई में खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर घटकर 10.77 फीसदी रह गई. जबकि जून में यह दर 14.39 फीसदी के स्तर पर थी. यानी जून की तुलना में जुलाई में खाद्य वस्तुओं के दाम लगभग 4 फीसदी तक घटे हैं. 


सब्जियों के दाम भी घटे


जुलाई में सब्जियों के दाम में भी कमी देखने को मिली है. सब्जियों के दाम जुलाई में घटकर 18.25 फीसदी पर आ गए, जो पिछले महीने 56.75 फीसदी पर थे. जबकि, ईंधन और बिजली में महंगाई दर जुलाई में 43.75 फीसदी रही, जो इससे पिछले महीने 40.38 फीसदी थी. वहीं, तैयार उत्पादों और तिलहन की महंगाई दर 8.16 फीसदी पर रही. बता दें कि आरबीआई द्वारा साल 2022-23 में खुदरा महंगाई दर के 6.7 फीसदी पर रहने का अनुमान लगाया गया है. 


यह भी पढ़ें: Bihar Police Recruitment 2022: बिहार पुलिस में 12वीं पास के लिए नौकरी, 50,000 तक मिलेगा वेतन


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.